×

Shravasti News: एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण (आईटीसी) की आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रक्रिया प्रगति को देखा।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 March 2025 8:34 PM IST
Shravasti News: एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
X

Shravasti News: जनपद के एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण (आईटीसी) की आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रक्रिया प्रगति को देखा। इसी क्रम में रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरकों एवं आरक्षी भोजनालय का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा मानकों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

एसपी ने आरक्षी भोजनालय की भी निरीक्षण किया

साथ ही प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को शत-प्रतिशत दुरुस्त किया जाए, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। एसपी ने आरक्षी भोजनालय की भी निरीक्षण किया गया, जहां पर भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं पोषण स्तर की विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोजनालय में साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रिक्रूट आरक्षियों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया।

प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं

इस दौरान एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं शारीरिक दक्षता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना विकसित की जाए। कहा कि प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए।

एसपी ने बताया कि जनपद पुलिस प्रशासन प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं, ताकि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को उत्तम एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story