×

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय और रिजर्व पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, मची खलबली

Shravasti News: शुक्रवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण हेतु आरटीसी बैरकों का भी निरीक्षण किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Feb 2025 6:42 PM IST
Shravasti News:
X

SP Shravasti inspects police office and Reserve Police Line (Photo: Social Media)

Shravasti News: शुक्रवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण हेतु आरटीसी बैरकों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी चौरसिया ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, जैसे वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मीडिया सेल, जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अभिसूचना कार्यालय, पेशी क्षेत्राधिकारी नगर, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, महिला सहायता प्रकोष्ठ और विधिक शाखा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और सभी शाखा प्रभारियों को अभिलेखों का बेहतर रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, एसपी ने रिज़र्व पुलिस लाइन के आरटीसी बैरकों का निरीक्षण किया और रिक्रूट आरक्षियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा जनसुनवाई के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठने और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसपी ने फरियादियों से सम्मानपूर्ण व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात भी कही। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार और सभी शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story