×

Shravasti News: एसपी ने थाना सिरसिया का किया वार्षिक निरीक्षण, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन जांच के दिए निर्देश

Shravasti News: आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Feb 2025 8:01 PM IST
SP inspection of Sirsia police station intensive check on Indo Nepal border Shravasti News in Hindi
X

एसपी ने थाना सिरसिया का किया वार्षिक निरीक्षण, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई (Photo- Social Media)

Shravasti News: रविवार को पुलिस अधीक्षक ने सिरसिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में अधिकारियों द्वारा विवेचकों संग बैठक कर लंबित विवेचनाओं को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराने का निर्देश दिया। साथ ही थाना परिसर में साफ सफाई बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

एसपी घनश्याम चौरसिया ने थाना सिरसिया का वार्षिक निरीक्षण किया, जहां उन्हें सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया, जिनमें रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, बीपीओ रजिस्टर, शस्त्र सत्यापन रजिस्टर, आर्डर बुक प्रार्थना पत्र एवं न्यायालय आर्डर बुक आदि शामिल रहे। त्योहार रजिस्टर की भी जांच की गई, जिसमें बीते त्योहारों की प्रविष्टियां सुव्यवस्थित पाई गईं।


थाना परिसर का हुआ निरीक्षण

साथ ही अभिलेखों के रखरखाव एवं थाना परिसर की स्वच्छता उच्च स्तर की पाई गई। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मालखाना, आरक्षी बैरक एवं भोजनालय का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।

इसके बाद आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही, लगभग 60 ग्राम चौकीदारों को टॉर्च एवं साफा वितरित किया गया तथा 03 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई, जिससे वे अपने दैनिक कार्यों को अधिक सुगमता से कर सकें।


शोभायात्राओं एवं जलाभिषेक के दौरान पुलिस बल होगा तैनात

इसके साथ ही आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को निर्देशित किया कि क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्राओं एवं जलाभिषेक के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रमुख स्थलों की निगरानी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एवं इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा चौकियों पर तैनात पुलिस बल को संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की कड़ी निगरानी करने,अवैध तस्करी, मानव तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम किया जाए।


कड़ी नजर रखने के निर्देश

साथ ही, उन्होंने एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त गश्त करने,नेपाल सीमा से जुड़े मार्गों पर बैरियर सिस्टम को मजबूत करने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थाना प्रभारी को नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान करने, थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य की बेहतर जानकारी आरक्षियों को दिए जाने एवं शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया राजकुमार सरोज एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story