×

Shravasti News: एसपी ने ईद और नवरात्रि को लेकर पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Shravasti News: नवरात्रि के प्रथम दिवस पर तथा कल ईद-उल-फितर के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतते हुए उनके द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना हरदत्तनगर गिरंट अंतर्गत कस्बा जमुनहा में पैदल गश्त की गई है ।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 March 2025 10:19 PM IST
SP conducts walk with heavy police force in view of Eid-ul-Fitr and Navratri
X

एसपी ने ईद उल फितर और नवरात्रि के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण (Photo- Social Media)

Shravasti News: नवरात्रि एवं ईद-उल-फितर के मद्देनजर एसपी घनश्याम चौरासिया ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लिया और आमजन से सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने रविवार को बताया कि जनपद में पवित्र पर्व नवरात्रि एवं ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति, कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर तथा कल ईद-उल-फितर के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतते हुए उनके द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना हरदत्तनगर गिरंट अंतर्गत कस्बा जमुनहा में पैदल गश्त की गई है ।

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान मंदिरों, मस्जिदों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।साथ ही स्थानीय नागरिकों, व्यापारीगण एवं धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु जनसहयोग की अपील की गई।

एसपी ने बताया कि साथ ही जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी हेतु पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बताया कि कल ईद-उल-फितर के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। संपूर्ण जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु सतत गश्त एवं सतर्कता जारी रहेगी।


इसी क्रम में पुलिस टीम ने थाना गिलौला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आरोपी जमुरे पुत्र सोमई निवासी चंदरपुर बढ़ईतारा थाना गिलौला के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई है जिसको आबकारी अधिनियम की धारा 60 में जेल भेज दिया गया है। इसी तरह से थाना सिरसिया पुलिस क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी गणेश पुत्र रामनरायण निवासी मेढकिया थाना सिरसिया के कब्जे से 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है जिसे शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 में जेल भेजा गया है ।

वही थाना मल्हीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विनोद पुत्र रामचंदर प्रसाद निवासी कुम्हारनपुरवा थाना मल्हीपुर को 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसे आबकारी अधिनियम की धारा 60 में जेल भेज दिया गया है ।

जबकि निरोधात्मक कार्यवाही में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है । इसके साथ जनपद में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की गयी, जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 67 वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान कर 88,500 रूपया का शमन शुल्क वसूल किया गया। इसके साथ ही जिले के सभी थानों में प्रभारियों द्वारा टीम के साथ नवरात्रि,रामनवमी व ईद के दृष्टिगत समस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story