×

Shravasti: होली व रमजान त्योहार के मद्देनजर एसपी ने किया पैदल गश्त, थाना भवन का किया निरीक्षण

Shravasti: एसपी घनश्याम चौरासिया ने आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 March 2025 4:21 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: आगामी होली, रमजान नवरात्र त्योहारों के मद्देनजर शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों में एसपी घनश्याम चौरासिया ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी घनश्याम चौरासिया ने आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती अंतर्गत कस्बा वीरगंज व अन्य संवेदनशील स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों और धर्म स्थलों के आसपास पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक थाना एनएमपीटी योगेश सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी व पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसपी ने सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न होने देने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इसके बाद एसपी ने निर्माणाधीन थाना नवीन मॉडर्न के भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो, जिससे थाना परिसर जल्द ही संचालन में आ सके और जनता को बेहतर पुलिस सेवाएं मिल सकें।

इसके साथ ही भ्रमण के दौरान थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ब्रह्मा सोनकर पुत्र बरसाती निवासी जब्दी को थाना क्षेत्र अन्तर्गत 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज रही है।वही जनपद पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही में विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने के आरोप में कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वही यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान कर रूपया 43,000 का शमन शुल्क वसूल किया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story