TRENDING TAGS :
Shravasti: SP ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
Shravasti: पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर अंकुश लगाने और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित, किया गया तथा ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं टॉर्च का वितरण किया।
Shravasti: एसपी घनश्याम चौरासिया ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानूनग व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर अंकुश लगाने और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित, किया गया तथा ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं टॉर्च का वितरण किया। एसपी ने इस दौरान विभिन्न थाना एवं शाखा से आए पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद संबंधित को उनके निराकरण के निर्देश भी दिए।
एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसरों और बैरकों में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उचित व्यवस्था और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बीट प्रणाली पर विशेष जोर देते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि बीट क्षेत्र किसी भी परिस्थिति में खाली न रखी जाए, साथ ही बीट बुक में सक्रिय अपराधियों का विवरण दर्ज कर उनकी नियमित निगरानी की जाए। इसके अलावा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को समय-सीमा के अंदर संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा सीएम डैशदृ बोर्ड के 49 बिंदुओं पर 8 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया गया जिससे सीएम डैश बोर्ड की स्थिति, पेंडिंग, निस्तारण आदि के बारे में समीक्षा की गई।
गोष्ठी के दौरान आगामी त्योहारों रविदास जयंती,शबे बारात,महाशिवरात्रि आदि के दृष्टिगत बाजार,पार्क व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए महिला सुरक्षा के लिए समस्त थाना क्षेत्रों की “एंटी रोमियो टीम“ को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने को कहा गया, जिससे किसी भी छेड़छाड़ या अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही सभी थानो की मिशन शक्ति टीम को थाना क्षेत्र में जागरुकता हेतु विभिन्न पंफलेट व पोस्टर का वितरण करने, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को पुलिस मेज पोश का वितरण भी किया गया। एवं स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात विशेष जागरूकता अभियान चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रभारी व समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिया है।तथा थाना प्रभारियों को समय पर जनसुनवाई करने, आमजन से अच्छा व्यवहार बनाए रखने और सड़क पर अतिक्रमण हटवाने के लिए विधि संगत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
सैनिक सम्मेलन के दौरान एसपी ने आजीवन कारावास सहित अन्य सजा कराने में महत्वपुर्ण योगदान देने वाले अपर जिला शासकीय अधिवक्ता पंकज देव गुप्ता,केपी सिंह व कोर्ट मोहर्रिर मुख्य आरक्षी विष्णु सिंह व मख्य आरक्षी एकता पाण्डेय,पैरोकार सोनवा आरक्षी मो. शादाब ,पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 95 लाख रुपए की ठगी व फर्जी आधार कार्ड खुलासे में उत्कृष्ट योगदान के लिए एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, आरक्षी वीरेंद्र यादव, आरक्षी अभिषेक सिंह, आरक्षी रिषभ गौड़, आरक्षी अभिषेक सिंह सर्विलांस सेल आरक्षी चरन सिंह को सम्मानित किया।
इसके अलावा समस्त थानों के 5-5 वरिष्ठ चौकीदारों (कुल 40) को साइकिल व टॉर्च का वितरण किया गया। जिससे थाना क्षेत्र में आसानी से भ्रमण कर महत्वपुर्ण सूचनाओं को पुलिस से आदान प्रदान कर सके। इस दौरान गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रभारी मीडिया सेल शशि शेखर जरोरा सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।