×

Shravasti News: महंत राजू दास के खिलाफ सपाइयों ने दी तहरीर, विवादित बयान पर कार्रवाई को लेकर दिया अल्टीमेटम

Shravasti News: सपाईयों ने महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी कर पोस्ट करने के विरोध में प्रदर्शन किया है। नाराज सपाईयों ने महंत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Jan 2025 9:23 PM IST
Shravasti News
X

SP workers filed complaint against Mahant Raju Das ultimatum for action (Photo: Social Media)

Shravasti News: बुधवार को सपाईयों ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी कर पोस्ट करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सभी नाराज सपाईयों ने महंत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें, अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पोस्ट पर महंत ने टिप्पणी कर गलत शब्दों का प्रयोग किया है। इसको लेकर सपा के लोगों में नाराजगी है। बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव के नेतृत्व में कोतवाली भिनगा पर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी है।

राजू दास ने यादव समाज का किया अपमान

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा कि महंत राजूदास ने मुलायम सिंह यादव पर गलत टिप्पणी करके यादव समाज का अपमान किया है। कहा कि अयोध्या के तथाकथित संत राजू दास की गलत हरकतें कई बार से देखी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि राजू दास का रवैया समाजवादियों के प्रति, समाजवादी पार्टी के प्रति, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति और स्वर्गीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ गलत भावनाएं रही हैं, जहां अब तो उन्होंने हद ही पार कर दी।राजू दास के बयानों का जिक्र करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके इस आपत्तिजनक टिप्पणी, जिसको बोलने में शर्म आती है, को लेकर जिले के सभी नेताओं के साथ मिलकर हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने ने कहा कि हमने पुलिस से निवेदन किया है कि उनके खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।अब ऐसी चर्चाएं हैं कि इसकी वजह से महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस दौरान पर सपा विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा,पूर्व विधायक असलम राईनी,जिला महासचिव राजा खान,जिला मीडिया प्रभारी अहमद पठान,हफीजुर रहमान,रामराज बौद्ध, सौरभ यादव,रमेश चंद्र यादव ,नरेश यादव, नरेंद्र यादव, सुनील यादव सहित भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह से समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर महंत राजू दास पर कार्रवाई करने की मांग की है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story