×

Shravasti News: निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

Shravasti News: भारत निर्वाचन आयोग और डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो व उप जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Oct 2024 9:35 PM IST
shravasti News
X

shravasti News

Shravasti News: अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के सम्बन्ध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01जनवरी.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कल 29 अक्टूबर, 2024 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया जायेगा एवं दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 शनिवार तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान की तिथि 09, 10, 23 व 24 नवम्बर को निर्धारित है। इन तिथियों में बीएलओ अपने सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर ससमय उपस्थित रहकर फार्म 6, 7 व 8 भरवाकर एकत्रित करेंगे। इसके अलावा दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर, 2024 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु 01 जनवरी, 2025 तक 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गई है और वे अभी तक मतदाता नही बने हैं तो फार्म-6 पर अपना आवेदन पत्र (पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ्स निवास, पते से सम्बन्धित साक्ष्य आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाण की फोटो प्रति सहित) सम्बन्धित तहसील के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय व उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय व तहसीलदार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र या अपने मतदेय स्थल के बूथ लेबल अधिकारी व पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्र) आदि पर जमा कर सकते है।

एडीएम ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा दावे व आपत्ति प्राप्त की जायेगी। अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर फार्म-6, 7, 8 जो समुचित हो भरकर जमा कर सकते हैं। फार्म-6 नये मतदाता बनने के लिये, फार्म-7 किसी मतदाता का नाम शामिल होने पर आधारित एवं मतदाता सूची में दर्ज नाम को हटाने के लिये (जैसे-लड़कियो की शादी हो जाने, मृतक स्थाई निवास परिवर्तन आदि हेतु) एवं फार्म-8 मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की किसी भी प्रविष्टि को शुद्ध करने हेतु भरकर जमा कर सकते है। बताया है कि सभी फार्म अपने मतदान केन्द्रों, सम्बन्धित तहसील, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, जिला निर्वाचन कार्यालय, श्रावस्ती से प्राप्त किये जा सकते हैं या पुनरीक्षण गतिविधियों आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो व उप जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। नियुक्त किये गये बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान की तिथियों में उपस्थित रहकर मतदाता सूची निःशुल्क निरीक्षण करायेगें तथा दावे/आपत्तियाँ प्राप्त करेगें। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा के अन्तर्गत कुल मतदान केन्द्र 233, मतदेय स्थल 399 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 389110 है। वहीं विधान सभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती के अन्तर्गत कुल मतदान केन्द्र 268, मतदेय स्थल 446 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 416498 है।

उन्होने श्रावस्ती के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील किया है कि अपने दल द्वारा प्रत्येक बूथों पर एक-एक बूथ लेवल एजेंट की तैनाती अवश्य कर ली जाए। उन्होने यह भी कहा कि जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से शेष न रह जाएं।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा आशीष भारद्वाज, तहसीलदार जमुनहा प्रद्युमन कुमार, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सर्वजीत यादव, जिलामंत्री भाजपा अरूण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बसपा राजेश कुमार गौतम, जिला महामंत्री कांग्रेस आदिल शाह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट की सतत् निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर के सतत् संचालन व रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story