×

Shravasti News: तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार अधिवक्ता को मारी टक्कर, ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर

Shravasti News: सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अवस्था में अधिवक्ता को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए अधिवक्ता को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Dec 2024 7:20 PM IST
Shravasti News: तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार अधिवक्ता को मारी टक्कर, ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर
X

Shravasti News: सोमवार को नेशनल हाईवे -730 पर तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार अधिवक्ता संघ इकौना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुबिखा निवासी अधिवक्ता संघ इकौना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार मिश्रा (62) पुत्र राम उग्गर मिश्रा सोमवार को अपने बाइक से तहसील इकौना जा रहे थे। इस दौरान बौद्ध परिपथ नेशनल हाइवे -730 ग्राम परसौरा के पास नेशनल हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार मिश्रा गंभीररूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने अधिवक्ता को उठाया और एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अवस्था में अधिवक्ता को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए अधिवक्ता को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया। इधर अधिवक्ता के हादसे की सूचना पर तहसील इकौना अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, महामंत्री श्रीधर द्विवेदी समेत भारी संख्या में अधिवक्ता सीएचसी इकौना पहुंच कर कुशलक्षेम जाना।

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि नेशनल हाइवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार देखा गया है। अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि आबादी वाले नेशनल हाइवे पर जगह जगह ब्रेकर बनने चाहिए,जिससे लोग गम्भीर हादसों से बच सके। सूचना पर अधिवक्ता के परिजन ट्रामा सेन्टर बहराइच पहूंच गए हैं जहां इलाज चल रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story