TRENDING TAGS :
Shravasti News: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण, भोजपुरी गानों पर भी झूमे लोग
Shravasti News: भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होने "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे" भजन गाया तो लोग उनकी सुरीली आवाज के दिवाने होकर झूमने लगे।
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण, भोजपुरी गानों पर भी झूमे लोग: Photo- Newstrack
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद 'श्रावस्ती महोत्सव' में भक्ति की बयार ने सभी को भक्ति रूपी सागर में डूबो दिया। मन मोहक भजनों पर श्रद्धालु देर तक आनंद लेते रहे। देश की मशहूर भजन गायिका एवं पद्मश्री सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जी व माताजी के भजन प्रस्तुत किए। भजन सुनकर दर्शकदीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होने ’’मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे’’ भजन गाया तो लोग उनकी सुरीली आवाज के दिवाने होकर झूमने लगे।
उन्होंने ’’तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए’’, ’’मां मुरादें पूरे करदे हलवा बाटूंगी’’, ’’राम सियाराम, सियाराम जय-जय राम’’, ’’हे राम, हे राम’’, कभी राम बनके, कभी श्याम बनके’’, ’’नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो’’ आदि भजन सुनाकर सभी को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। अविरल चलती इस भजन संध्या में उन्होने एक के बाद दर्जनों भजन गीतों को सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
Photo- Newstrack
भोजपुरी गानों पर जमकर झूमे लोग
इसके उपरान्त जनपद श्रावस्ती की शान बालीवुड एवं भोजपुरी गायिका राधा श्रीवास्तव ने भी अपने गानों से लोगों को खूब आनन्दित किया। इस दौरान उन्होने बजरंग बली जी के भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होने ’’दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे’’, ’’डम-डम डिगा-डिगा’’, ’’चटनिया सिलवट पर पिसाई’’, ’’मेरे रश्क-ए-कमर’’, ’’बिल्लो रानी’’ आदि बॉलीवुड एवं भोजपुरी गाने गाकर उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। जिस पर उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच पर उनके पति ने भी गीतों में उनका साथ दिया। उन्होंने राधा श्रीवास्तव के साथ डयूएट गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया।
Photo- Newstrack
गायिका अनुराधा पौडवाल एवं राधा श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने गायिका अनुराधा पौडवाल एवं राधा श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Photo- Newstrack
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा आशीष भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महेश मिश्रा ओम, अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, आशुतोष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।