×

Shravasti News: भिनगा में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, वर्दियां नेपाल और धन्यगढ़ी नेपाल मंगल को खेलेंगी फाइनल

Shravasti News जबकि दूसरे सेमी फाइनल मैच धन्यगढ़ी नेपाल और गोण्डा के मध्य खेला गया जिसमें धन्यगढ़ी नेपाल ने गोंडा पर 3-1 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 Oct 2024 8:09 PM IST
Shravasti News ( Pic- Newstrack)
X

Shravasti News ( Pic- Newstrack)

Shravasti News: भिनगा के जूनियर हाईस्कूल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। निर्धारित समय से मैच शुरू हुआ। इसमें फ्रेंड्स क्लब भिनगा और वर्दियां नेपाल के मध्य मैच खेला गया जिसमें वर्दियां ने 5-1से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमी फाइनल मैच धन्यगढ़ी नेपाल और गोण्डा के मध्य खेला गया जिसमें धन्यगढ़ी नेपाल ने गोंडा पर 3-1 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है।

आज के रोमांचक मैच के विजेता टीम कल मंगलवार को फाइनल और अंतिम मुकाबला खेलेगी। सोमवार को खेले गए मैच के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री रमन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी अली अहमद उर्फ कल्लू खां ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने और हौसला अफजाई के बाद शुरू कराया हैं।

इस दौरान पूरे मैच में हाजी निसार अहमद भट्ठा वाले, टूर्नामेंट आयोजक नगर पालिका परिषद भिनगा अध्यक्ष इरफान अहमद ,डॉ अहमद नजम,विश्वनाथ ओझा, मनोज सिंह विशेन,शिवपूजन सिंह, आनन्द वाल्मीकी, कोषाध्यक्ष नबी अहमद खां, इमदाद अहमद मेराज अहमद मुन्ना, सभासद अनिल कुमार गोल्टु, सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 1 एजाज अहमद, सभासद सीता राम जी सभासद राकेश तिवारी जी, सभासद मोहम्मद आमिर खान, कमेंटेटर के रूप में उमैर रजा, सभासद उबेद अहमद, सभासद मुस्ताक अहमद, सभासद मोइनुद्दीन शेरा,सभासद मेराज अहमद, सभासद कृष्ण कुमार, डॉ गुफरान अहमद, नदीम अहमद, राशिद अहमद,के पी सिंह, कलाम पीसीओ वाले, नाजिर खां, मेराज अहमद मुन्ना इदरीसी, सभासद मोहम्मद आरिफ मठल्लू, सभासद करीम अहमद, समस्त राजकुमार गुप्ता, सभासद रफीक अहमद, सभासद भोला यादव, सभासद महेश यादव, सभासद कृष्ण कुमार, सभासद रईस अहमद, सभासद कलीम खान,सभासद रईस खां, सभासद सुरेश चौहान सभासद प्रमोद गुप्ता सभासद जयप्रकाश सभासद रेफरी के रूप में रहमतुल्ला जी गोरखपुर, नूरुद्दीन अंसारी मऊ, सौरभ शर्मा वाराणसी, प्रभात मिश्रा कुशीनगर,राकेश पासवान बाराबंकी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story