Shravasti News: श्रावस्ती की सड़कों पर जगह- जगह आवारा पशुओं का कब्जा, बन रहा सड़क हादसों का सबब

Shravasti News: कूड़ाघरों में अस्त-व्यस्त पड़े कूड़े के ढेर व समय से सफाई न होने के कारण आसपास के पशु खाने के लालच में यहां जमावड़ा लगा लेते हैं। वहीं, भिनगा पुरानी सब्जी मंडी इलाके में देखें तो वहां भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Nov 2024 2:43 PM GMT
shravasti News
X

Shravasti News

Shravasti News: सड़कों व कूड़ाघरों के पास आवारा पशुओं की समस्या भयावह रूप ले रही है। आवारा पशुओं का यह समूह मुख्य सड़क के बीचों बीच आकर यातायात को काफी प्रभावित करता है। इससे न सिर्फ जाम की समस्या उत्पन्न होती है, बल्कि आये दिन पशु दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। इसके अलावा पशुओं को बचाने के चक्कर में अक्सर तेज रफ्तार चालक खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बौद्ध परिपथ रोड, भिनगा -बहराइच मार्ग, गिलौला -लक्ष्मण नगर मार्ग की बात करें तो यहां जगह जगह आवारा पशु अपना डेरा डाले रहते हैं।

इसी के साथ भिनगा और इकौना, नासिर गंज,कटरा बाजार समेत सड़क किनारे जगह-जगह कूड़ाघर बने हुए हैं। निजी कूड़ा उठाने वाले कर्मी आसपास की कॉलोनियों व गांव से कूड़ा इकट्ठा कर सड़क किनारे स्थित इन कूड़ाघरों में फेंक देते हैं। कूड़ाघरों में अस्त-व्यस्त पड़े कूड़े के ढेर व समय से सफाई न होने के कारण आसपास के पशु खाने के लालच में यहां जमावड़ा लगा लेते हैं। वहीं, भिनगा पुरानी सब्जी मंडी इलाके में देखें तो वहां भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। घुमावदार मोड़ के कारण चालक को सड़क पर पशुओं के जमावड़े के बारे में पता नहीं लग पाता है। ऐसे में अचानक पशु चालक की राह में आ जाते हैं, जिससे यहां सड़क दुर्घटना की संभावना रहती है। इसी क्रम में जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर मवेशी से टकराकर चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसिया थाना क्षेत्र के अहलाद नगर मुर्तिहवा निवासी राजू सिंह पुत्र दशरथ सिंह टाइल लगाने का काम करता है। वह गांव के ही पुत्तू पुत्र राम सागर व पुत्तन पुत्र छोटकन्ने बाबा को लेकर बाइक से भिनगा में काम करने गया था। तीनों देर शाम को वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सोनबरसा गांव के पास कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को चराकर घर जा रहे थे। सोनबरसा के पास पहुंचते ही बाइक सवार मवेशियों से टकरा गए। हादसे में तीनों घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया। जहां राजू सिंह की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य दो घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इसी तरह सिरसिया थाना क्षेत्र के चिल्हरिया निवासी विश्वनाथ विश्वकर्मा पुत्र अलखराम दवा लेने बाइक से बहराइच गया था। दवा लेकर वह देर शाम को वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कोतवाली भिनगा के खरगौरा मोड़ के पास पहुंचते ही मवेशी से टकरा गया। इससे विश्वनाथ गंभीररूप से घायल हो गया। पुलिस की ओर से घायल को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

वही गिलौला में विगत दिनों आवारा गौवंशो से परेशान ग्रामीणों ने मंदिर के पास मैदान में सैकड़ों की तादाद में गौवंशो को एक जगह इकठ्ठा किया और जमकर हंगामा किया। गिलौला ब्लाक के मोहम्दापुर ग्रामीण सौरभ शर्मा,प्रज्जल शर्मा,प्रवीण, राज कुमार, माता प्रसाद, गौरव शर्मा, दिलीप मिश्र, महादेव, गौतम मिश्रा, शिव नारायण पाठक, सुरेश पाठक, गौरव पाठक, शेष कुमार, समेत तमाम लोगों ने बताया है कि आवारा जानवर फसलों को चट कर रहे हैं। आवारा गौवंशो से परेशान होकर मामले की शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर की फिर भी की गई है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया है कि गिलौला बीडीओ को इस विषय पर आनलाइन शिकायत भी की गई है। बताया कि किसानों की मांग है कि खंड विकास अधिकारी गिलौला द्वारा गांव से आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाये।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story