×

Shravasti: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shravasti: नाबालिग किशोरी से बहला फुसलाकर कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 March 2025 6:08 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: यूपी की श्रावस्ती पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां नाबालिग किशोरी से बहला फुसलाकर कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मेराज पुत्र खलील साकिन कुन्ननपुर नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। घटना गत 27 दिसंबर 2024 को उस समय हुई जब किशोरी अपने घर में अकेली थी।इसी दौरान मेराज आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि एसपी घनश्याम चौरासिया के निर्देश पर पिछले काफी दिनों से आरोपी की तालाश की जा रही थी। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा भानु प्रताप सिंह साथी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र पर भ्रमण शील थे।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा आईपीसी की धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित आरोपी मो0 मेराज पुत्र खलील निवासी कुन्ननपुर नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को अण्टा तिराहे पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि गत 27 दिसंबर 2024 को वादी निवासी प्रहलादा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती हाल पता सेमरी चक पिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती द्वारा कोतवाली भिनगा में सूचना दिया गया कि उसकी नाबालिक लड़की को मेराज पुत्र खलील साकिन कुन्ननपुर नौशहरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है ।

वादी की सूचना पर थाना स्थानीय थाना में आईपीसी की धारा 137(2) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में नाबालिक लड़की की बरामदगी के उपरान्त के मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1) बीएनएस व 3(2)अं वी ए एसपी /एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ,उपनिरीक्षक मंदीप यादव और कांस्टेबल हरिश्याम यादव शामिल रहे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story