×

Shravasti News: भिनगा कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर डूडा कार्यालय से हुई लाखों की चोरी, पुलिस पर उठे सवाल

Shravasti News: चोरी कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। शहरवासियों में यह सवाल उठ रहा है कि यदि पुलिस अपने पड़ोस की सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह नगरवासियों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी?

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Jan 2025 7:50 PM IST
Theft of lakhs from Bhinga Kotwali Duda office
X

भिनगा कोतवाली डूडा कार्यालय से हुई लाखों की चोरी- (Photo- Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित जूनियर हाई स्कूल भिनगा परिसर में संचालित डूडा कार्यालय में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय से कंप्यूटर, बायोमेट्रिक मशीन और अन्य जरूरी सामान चुरा लिया।

यह घटना शुक्रवार सुबह उस वक्त सामने आई जब कार्यालय के कर्मचारी राम कुमार यादव ने कार्यालय खोला और देखा कि ताला टूटा हुआ था। तत्पश्चात, उसने प्रबंधक आरिफ जफर खान को सूचना दी। जब प्रबंधक मौके पर पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने न केवल कंप्यूटर और बायोमेट्रिक मशीन चुराई, बल्कि वहां रखी अलमारी भी खोल दी थी और उसके लाकर को तोड़कर सामान पार कर लिया था।

कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की वारदात

इस घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है, क्योंकि यह चोरी कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। शहरवासियों में यह सवाल उठ रहा है कि यदि पुलिस अपने पड़ोस की सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह नगरवासियों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी? घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इस चोरी की घटना से न केवल नगरवासियों के मन में असुरक्षा का भाव पैदा हुआ है, बल्कि नगर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। चोरों के इस दुस्साहसिक कृत्य ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है। कोतवाली प्रभारी ने घटना की जानकारी दी और कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और चोरी की घटना का पर्दाफाश जल्द ही कर लिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story