×

Shravasti News: चोरों ने श्रीराम जानकी मंदिर में साफ किया हाथ, मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां की चोरी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Shravasti News: अष्टधातु से बनी तीन मूर्तियों की चोरी से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। कोई कह रहा है कि यह घोर कलियुग है तो कोई कह रहा है कि आजाद भारत में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Jan 2025 5:01 PM IST
Shravasti News: चोरों ने श्रीराम जानकी मंदिर में साफ किया हाथ, मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां की चोरी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
X

चोरों ने श्रीराम जानकी मंदिर में हाथ साफ किया, मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां की चोरी (SOCIAL MEDIA)

Shravasti News: जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर से सोमवार को एक चोर ने भगवान की मूर्ति चुरा ली और राम जानकी मंदिर में रखी अष्टधातु से बनी तीन मूर्तियां लेकर फरार हो गया। बीती रात अष्टधातु से बनी तीन मूर्तियों की चोरी से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। कोई कह रहा है कि यह घोर कलियुग है तो कोई कह रहा है कि आजाद भारत में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं।

इंसान ने अपनी जरूरतें इतनी बढ़ा ली हैं कि वह भगवान को भी ठगने से परहेज नहीं कर रहा है। हालांकि पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि राम जानकी मंदिर लक्ष्मणपुर बाजार में स्थित है। मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी समेत अष्टधातु से बनी कुल छह मूर्तियां रखी गई थीं। रविवार की देर शाम मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर का गेट बंद कर घर चले गए। रात में चोर मंदिर परिसर में घुस गए। मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण समेत कुल छह अष्टधातु की मूर्तियां रखी थीं। मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर मंदिर से राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गईं।

सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी विजय दुबे जब मंदिर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए और देखा कि मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। जब वह अंदर गए तो देखा कि मंदिर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्तियां गायब देखीं। पुजारी ने मूर्ति चोरी की जानकारी आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते मंदिर के घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर लक्ष्मणपुर चौकी प्रभारी जगतराम मौर्य पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही सीओ भिनगा संतोष कुमार को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर सीओ भिनगा, कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप और बनठिवा चौकी प्रभारी व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने को कहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story