×

Shravasti News: भिनगा में राज्य स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन, क्वार्टर फाइनल का पहला मैच गोंडा व बलरामपुर के बीच खेला गया

Shravasti News: प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल मैच गोंडा और बलरामपुर जनपद के मध्य खेला गया जिसमें गोंडा ने 1- 0 से मैच जीत लिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Oct 2024 10:39 PM IST
Shravasti News ( Pic- Newstrack)
X

Shravasti News

Shravasti News: भिनगा के जूनियर हाईस्कूल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को दो क्वार्टर मैच खेले गए। इसमें धनगढी नेपाल व गोंडा की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के तीसरे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पूर्व विधायक हाजी मो रमजान और अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा के प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडे और सीएचसी भिनगा अधीक्षक डॉ अवनीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया।

प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल मैच गोंडा और बलरामपुर जनपद के मध्य खेला गया जिसमें गोंडा ने 1- 0 से मैच जीत लिया। जबकि दूसरे कांटे के मैच में धनगढ़ी नेपाल ने सिंगाही पर 3-2 से पटकनी देकर मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।

पूरे मैच में हाजी निसार अहमद भट्ठा वाले, डॉ अहमद नजम,विश्वनाथ ओझा, मनोज सिंह विशेन, कोषाध्यक्ष नबी अहमद खां, अनिल कुमार गोल्टु, उमैर रजा,इमदाद अहमद, डॉ गुफरान अहमद,के पी सिंह, कलाम पीसीओ वाले, नाजिर खां,अमरेंद्र सिंह मेराज अहमद मुन्ना इदरीसी, सज्जन बाबा, ज़ुहेर रजा,फहद मुस्तफा,व रेफरी के रूप में रहमतुल्ला जी गोरखपुर, नूरुद्दीन अंसारी मऊ, सौरभ शर्मा वाराणसी, प्रभात मिश्रा कुशीनगर, व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान ने आये हुए दर्शकों का शांतिपूर्ण मैच देखने के लिए धन्यवाद दिया और खेल प्रेमियों की प्रशंसा की।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story