×

Shravasti News: अलग-अलग दो हादसे में 24 घंटे में तीन की मौत, ओवर स्पीड और ओवर लोड हैं सड़क दुर्घटना का कारण

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। सड़क हादसों से लोग सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Feb 2025 9:50 PM IST
Shravasti News
X

 श्रावस्ती में अलग-अलग दो हादसे में 24 घंटे में तीन की मौत (Photo- Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती जनपद में रविवार शाम को जिला मुख्यालय भिनगा बाजार नई दीवानी न्यायालय परिसर मार्ग पास स्थित यादूवंशी होटल के पास तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने बाजार में किसी कार्य से निकले बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले पर पूंछताछ कर रही है। जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया है।

बाइक में लगा टक्कर

बताते हैं कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड गए। इसके चलते देर शाम तक जाम लगा रहा है और आवागमन लगभग पूरी तरह ठप्प हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया है। इसी क्रम में बीती देर रात जिले के नवीन माडर्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत कटरा बाजार में निवासी नानमून (18) पुत्र बड़कन्ने अपनी भाभी निरंजनी देवी (30) भतीजे अनमोल (3) को बाइक पर बैठाकर बलरामपुर से घर वापस आ रहा था।

इस दौरान श्रावस्ती व बलरामपुर सीमा के निकट प्लैटिनम होटल श्रावस्ती के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जिसमें भाभी निरंजनी व भतीजे अनमोल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पोस्टमार्टम के बाद रविवार को मां बेटे के शव घर लाए गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ मां बेटे की शव यात्रा घर से निकली तो लोगों की आंखें भर आई। गमगीन माहौल में आज उनका अंतिम संस्कार कर किया गया।

सड़क हादसे बन रहे लोगों की चिंता का सबब

स्थानीय लोग इन हादसों का कारण ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग बता रहे है। यह हादसे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली रही है। वहीं पिछले एक सप्ताह में श्रावस्ती में आधा दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जिसमें एक मासूम और एक महिला भी शामिल रहे हैं जबकि एक दर्जन के आसपास गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इसमें चार की हालत अब भी चिंता जनक बनी हुई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story