TRENDING TAGS :
Shravasti News: महाशिवरात्रि पर पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में रहेगी सुरक्षा, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे जवान
Shravasti News: महाशिवरात्रि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के प्रमुख शिवालयों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अभी से प्रयास किया जा रहा है।
Shravasti News: महाशिवरात्रि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के प्रमुख शिवालयों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अभी से प्रयास किया जा रहा है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि माहौल न बिगड़े, इस नजरिए से पुलिस व प्रशासन को अभी से सतर्क कर दिया गया है।बता दें जिले के सिरसिया विकास खंड अन्तर्गत पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर, संत पथरी मंदिर, गिलौला विकास खंड अन्तर्गत सदा शिव मंदिर, झारखंडी नाथ शिव मंदिर, इकौना के बडा शिवालय और बेचू बाबा मंदिर में भारी संख्या में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। अब महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जलाभिषेक में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रमुख शिवालयों में बैरिकेडिंग कराने के साथ ही थ्री लेअर सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही है।
इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है
एसपी ने बताया कि महा शिवरात्रि पर्व पर जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर में सबसे बड़ा मेला लगता है। इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त तथा कंवाडिया यहां जलाभिषेक करते हैं। इनमें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत अन्य जनपदों से शिव भक्त जलाभिषेक को पहुंचते हैं। इस मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदेश दिया जा चुका है और इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। इनमें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती बैरिकेडिंग और टृफिक प्रबंधन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ पर नियंत्रण और नजर रखने के लिए डोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही सादे कपड़ों में महिला व पुरुष के जवान निगरानी करेंगे।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में चैकिंग के निर्देश
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों और मंदिरों के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का निर्देश भी दिया है। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा और जलाभिषेक के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेंगे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अभी से संघन चैकिंग के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रमुख शिवालयों, स्थलों की निगरानी डोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। एसपी ने आम जनमानस से अपील की है कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो उसकी जानकारी व सूचना पुलिस को तुरंत दे। जिससे संबंधित पर कार्रवाई की जा सके और शांति व्यवस्था कायम रहे।