×

Shravasti News: छात्र-छात्राओं को पहले बताए यातायात नियम, फिर सौंपी इस बात की जिम्मेदारी

Shravasti News: थाना गिलौला प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें।

Ragini Sinha
Published on: 15 Nov 2024 4:21 PM IST
Shravasti News: छात्र-छात्राओं को पहले बताए यातायात नियम, फिर सौंपी इस बात की जिम्मेदारी
X

Shravasti News (newstrack)

Shravasti News: नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पर उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने के साथ शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्रों और छात्राओं के बीच यातायात सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश और नियम शामिल रहे।

उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन हेतु बताया गया। कहा गया कि मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाएं,तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कदापि न करें तथा तेज गति से वाहन न चलाएं और सड़क संकेतों का पालन करें।

थाना गिलौला प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा। जब तक लोग जागरूक होकर वाहन नहीं चलाएंगे, तब तक सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ पाएगी।

यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हमेशा वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस साथ में रखें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गिलौला ने बताया कि यातायात नियमों के पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की आदत विकसित कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

यातायात प्रभारी मो. शमीम ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए चालान भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों, विशेषकर युवाओं, में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसलिए आप लोग कायदे से यातायात नियम जान लें और खुद पालन करें, अपने परिवार और दोस्तों को पालन करने के लिए प्रेरित करें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story