TRENDING TAGS :
Shravasti News: यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर आम नागरिकों को दी जानकारी
Shravasti News: परिवहन विभाग की ओर से विशेष पहल कर सड़क सुरक्षा अभियान को जन- जन को जागरूक भी किया गया। इस दौरान आमजन से आगामी 08 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई ।
यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर आम नागरिकों को दी जानकारी (Photo- Social Media)
Shravasti News: जनपद यातायात पुलिस वृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया । इस दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण भी किया जाएगा। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई। साथ ही परिवहन विभाग की ओर से विशेष पहल कर सड़क सुरक्षा अभियान को जन- जन को जागरूक भी किया गया। इस दौरान आमजन से आगामी 08 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई । साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जानकारी दी गई तथा आमजन को अपने लंबित वादों व चालानों के निस्तारण के लिए प्रेरित भी किया गया।
सड़क नियमों का करें सम्मान
इस दौरान प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम ने टीम के साथ आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से "सड़क नियमों का करें सम्मान, सुरक्षित होगा हर इंसान" अभियान के तहत मिर्जापुर चौराहे पर आमजन को गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क पर घायल व्यक्तियों की सहायता जरूर करें।
पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
इसके साथ ही पहले हेलमेट, बाद में चाबी" स्लोगन युक्त रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों पर चस्पा कराते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही, यातायात संबंधी पंपलेट्स का वितरण कर जनजागरूकता को बढ़ावा दिया गया। दौरान बताया गया है कि महाकुंभ मेला- 2025 प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गोंडा, अयोध्या व प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए जनपद में संचालित यातायात डायवर्जन पॉइंटकटरा चौराहा थाना नवीन मार्डन, मोहनीपुर थाना इकौना व खुटेहना मोड़ थाना गिलौला पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, प्रभारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 56 वाहनों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई चालान के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई करते हुए 64,000 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।