×

Shravasti News : सड़क सुरक्षा व राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति यातायात पुलिस ने किया जागरूक

Shravasti News: जनपद यातायात पुलिस वृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया । इस दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण भी किया जाएगा।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 Feb 2025 10:04 PM IST
Shravasti News : सड़क सुरक्षा व राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति यातायात पुलिस ने किया जागरूक
X

Shravasti News: जनपद यातायात पुलिस वृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया । इस दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण भी किया जाएगा। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। साथ ही परिवहन विभाग की ओर से विशेष पहल कर सड़क सुरक्षा अभियान को जन- जन को जागरूक भी किया गया।

इस दौरान आमजन से आगामी 8 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई । साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जानकारी दी गई तथा आमजन को अपने लंबित वादों व चालानों के निस्तारण के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “सड़क नियमों का करें सम्मान, सुरक्षित होगा हर इंसान” अभियान के तहत मिर्जापुर चौराहे पर आमजन को गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी यातायात ने आम जनमानस से अपील की कि वे सड़क पर घायल व्यक्तियों की सहायता अवश्य करें।

इस दौरान “पहले हेलमेट, बाद में चाबी” स्लोगन युक्त रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों पर चस्पा कराते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा यातायात संबंधी पंपलेट्स का वितरण कर जनजागरूकता को बढ़ावा दिया गया। साथ ही महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोंडा, अयोध्या व प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए जनपद में संचालित यातायात डायवर्जन पॉइंट, कटरा चौराहा थाना नवीन मार्डन, मोहनीपुर थाना इकौना व खुटेहना मोड़ थाना गिलौला पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।इसके अलावा प्रभारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी शमन शुल्क वसूल किया गया।

वही प्रभारी यातायात मो0 शमीम व यातायात टीम ने कोतवाली भिनगा अंतर्गत ईदगाह तिराहा, दहाना तिराहा व पुरानी बस स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों को भी यातायात नियम की जरूरी जरूरी जानकारी दी गई। और उन्हें निर्देश दिया गया कि सवारियों को केवल बाईं ओर से ही चढ़ाया व उतारा जाए तथा ई-रिक्शा के दाहिने साइड को बंद रखा जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही आमजन को आगामी 8 मार्च 2025 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा लंबित वादों तथा चालानों के निस्तारण की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई की गई। बताया गया कि श्रावस्ती पुलिस अपील सभी से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story