TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shravasti News: अलग-अलग सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, सड़क किया जाम

Shravasti News: अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा काटा ।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Oct 2024 7:10 PM IST
Shravasti Two innocent children died in road accidents in different police station areas
X

श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत: Photo- Newstrack

Shravasti News: रविवार को श्रावस्ती में रफ्तार का कहर देखने को मिला। रविवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा काटा । उधर ग्रामीणों ने दौडाकर बस चालक को पकड़ लिया और धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को खाली कराया।

बस ने बालक को टक्कर मार दिया

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की जिले के थाना हादसा हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के गौसपुर स्थित नई बस्ती निवासी राजन का आठ वर्षीय बेटा शिवम अपने घर के पास खेल रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बालक को टक्कर मार दिया और वह उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद बाद बस का पहिया उसके सिर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।


दृश्य देख लोगों के दिल दहल गए। घरवाले चीख उठे। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। नाराज ग्रामीणों ने परिजन संग सड़क हंगामा शुरू कर दिया।इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने दौड़ाकर भाग रहे बस चालक आरोपी को बस समेत पकड़ लिया। और बस को खड़ी करा लिया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझाकर शांत कराया। और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बस मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने एक मासूम बच्ची को रौंद दिया

वही दूसरी घटना थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत लालपुर महरी के लोनियन पुरवा की है। जहां तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने एक मासूम बच्ची को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत लालपुर महरी के लोनियन पुरवा निवासी इंदल अपने परिवार के साथ हसनापुर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था उसकी 8 वर्षीय बेटी नेहा खेलने सड़क पर निकली थी तभी भिनगा बहराइच मार्ग स्थित हसनापुर ईंट भट्ठे के पास बहराइच के तरफ से तेज रफ्तार आ रही खुशबू ट्रैवल्स प्राइवेट बस ने बच्ची को रौंद दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर वाहन समेत चालक को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। वही मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story