×

Shravasti News: ओवरलोडिंग वाहनों पर नहीं लग रहा लगाम, दो ओवरलोड ट्रक गड्डे में पलटे, प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद

Shravasti News: शहर और आसपास के इलाकों में यह नजारा आम है। नेशनल हाईवे हो या दूसरे मार्ग, वाहन चालक अधिक सवारी बिठाने के लिए जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Feb 2025 4:14 PM IST
Shravasti News: ओवरलोडिंग वाहनों पर नहीं लग रहा लगाम, दो ओवरलोड ट्रक गड्डे में पलटे, प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद
X

ओवरलोडिंग वाहनों पर नहीं लग रहा लगाम   (photo: social media )

Shravasti News: तराई में आए दिन हो रही दुर्घटना के बाद भी ग्रामीण रूटों पर चल रहे वाहन में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिक कमाई के लालच में वाहन ड्राइवर्स ओवर लोडिंग करके आम आदमी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके बावजूद न तो पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। साधनों का अभाव और लोगों की मजबूरी के चलते ग्रामीण लोगों को हर रोज अपनी जान खतरे में डालकर जीवन जीने को मजबूर है।

शहर और आसपास के इलाकों में यह नजारा आम है। नेशनल हाईवे हो या दूसरे मार्ग, वाहन चालक अधिक सवारी बिठाने के लिए जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इसके चलते किसी भी मार्ग पर आसानी से यह नजारा देखा जा सकता है। पुलिस थानों में रिकॅार्ड पर गौर करें तो इंसानों की सबसे अधिक मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है, जो असमय मृत्यु का कारण नहीं बन रही है। बौद्ध परिपथ पर स्थित गिलौला, इकौना,कटघरा, भिनगा बहराइच मार्ग व गिलौला लक्ष्मण नगर, जमुनहा का लक्ष्मण बैराज, जमुनहा बहराइच मार्ग, सिरसिया बलरामपुर मार्ग ,खरगौरा चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों की सवारी वाहन में भिड़ते आसानी से देखी जा सकती है। इसके चलते जहां पब्लिक को परेशानी होती है, वही सरकार द्वारा सड़क के बनाए नियम टूटते हैं।

ट्रेक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग भी सवारियों के रूप में

यहां यह सालों से चल रहा है। वहीं ट्रेक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग भी सवारियों के रूप में होने लगा है। इसके बावजूद आरटीओ कार्रवाई करने के लिए ध्यान नहीं दे रही है। शिकायतें आम हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। यही वजह है कि सड़क पर नियम तार-तार हो रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी सड़कों पर अव्यवस्था को सुधारने में नाकाम हैं। हालांकि आरटीओ में पदस्थ कर्मचारी को सड़क के किनारों पर ओवरलोड वाहन के खिलाफ जांच करते देखा जा सकता है। इसके बावजूद कार्रवाई न के बराबर होती है । यही नहीं अधिकांश वाहनों में हादसों से बचने के उपकरण तक नहीं हैं।

बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक हादसे का शिकार

शहर से होकर जाने वाले छोटे-बड़े सवारी वाहन जीपों, मैजिक ऑटो और बसों में न तो अग्निशमन यंत्र हैं और न ही फर्स्ट एड बॉक्स ही रखे जा रहे हैं। जिससे तुरंत उपचार या बचाव के कोई इंतजाम तक नहीं किए गए है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना इकौना क्षेत्र के एन एच -730 के भगवान पुर बनकट गांव के पास बेधड़क बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक हादसे के शिकार हो गए और दोनों ट्रक ओवरलोड खाई में पलट गए। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है। इससे प्रशासन की कार्यशैली पर संदेह दायरे में बनी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story