×

Shravasti News: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

Shravasti News: खरगौरा मोड स्थित ईंट भट्ठे के पास थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी तिलकराम (45) की वृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों लाश मिली है।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 March 2025 6:26 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: जिले में अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई है। जबकि एक का गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कालेज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली भिनगा अन्तर्गत खरगौरा मोड स्थित ईंट भट्ठे के पास थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी तिलकराम (45) की वृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों लाश मिली है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि मृतक सुबह ईंट भट्ठा मालिक पर मजदूरी का पैसा मांगने गया था जो वापस नहीं लौटा। मृतक की लाश ईंट भट्ठा मालिक शिव गोपाल सिंह के ट्रैक्टर ट्राली में मिली है। परिजन इसे हत्या की आशंका जताते हुए थाना कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले पर जांच-पड़ताल कर रही है। जबकि पुलिस तथा ईंट भट्ठा मालिक बता रहे है कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनकटवा निवासी तिलकराम (45) खरगौरा के निकट एक ईंट भट्ठे पर काम करता था।

बीती रात को भट्ठे से बनकटवा निवासी चालक सुनील ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लेकर इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर अंतर्गत नारायनजोत गया था।इस दौरान ईंट लादने व उतारने के लिए तिलकराम भी उनके साथ गया था। वहां से देर रात लौटते समय तिलकराम रास्ते में अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। घटना में तिलकराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक शव ट्राली में रखकर भट्ठे आ गया। बृहस्पतिवार को सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानुप्रताप सिंह का कहना है कि घटना सेमरी तरहर क्षेत्र की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम जो भी कार्रवाई होनी है वहीं से होगी। जबकि परिजन हत्या बताते हुए तहरीर दिए हैं। इसी क्रम में देर रात गिलौला थाना क्षेत्र के गांव कोटमुबारकपुर निवासी राम सुहावन (35) मिक्सर मशीन लेकर बिलरवा गांव में छत ढलाई करने गया था।

इस दौरान उसके साथ अन्य मजदूर भी थे। देर रात वापस लौटते समय थाना क्षेत्र के ही गिलौला-धनुही मार्ग स्थित राजापुर गांव के पास मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण राम सुहावन व राकेश (20) मिक्सर मशीन से नीचे गिर गए। इनमें से राम सुहावन की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में सीएचसी गिलौला से मेडिकल कॉलेज, बहराइच ले जाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राम सुहावन का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story