×

Shravasti news यूपी बोर्ड का परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न,डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

Shravasti News: इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का पहला दिन का बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण रहा। पहली पाली में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। पहले दिन सुबह की पाली में ¨हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें हाईस्कूल के 12,562 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Feb 2025 8:19 PM IST (Updated on: 24 Feb 2025 8:24 PM IST)
Shravasti news यूपी बोर्ड का परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न,डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
X

Shravasti News: इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का पहला दिन का बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण रहा। पहली पाली में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। पहले दिन सुबह की पाली में ¨हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें हाईस्कूल के 12 ,562छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पूरे जिले में 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई।इस दौरान परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी अंदर जाने दिया गया ।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का जायजा लिया गया

डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने सुबह की पाली में अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा व जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा व प्राचार्य राम समुझ मिश्र किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मणनगर पहुंचकर चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का जायजा लिया गया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्र पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को एवं केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा कक्ष एवं कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया।

अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें

इस दौरान एसपी ने ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतें एवं किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही, परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। वहीं, डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए, समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाए।

नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सहयोग दें

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि जिसे विद्यालय का यहां पर सेन्टर आया है वहां के स्टाफ को ड्यूटी को परीक्षा केन्द्र की व्यवस्था की जिम्मेदारी न सौपी जाय। डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष के अतिरिक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन करते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ बोर्ड परीक्षा कराया जाय। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी पाली में इंटर मीडियट के 9,871छात्र-छात्राओ ने परीक्षा दी।कुल मिलाकर जिले में दोनों पालियों में 22,433परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा है। साथ ही परीक्षा केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे पर किसी को भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहा है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story