×

Shravasti: ग्रामोद्योग विभाग ने माटीकला पर एक दिवसीय जागरूकता एवं टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

Shravasti: अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग तथा माटी कला बोर्ड विभिन्न प्रकार के ऋण सहायता प्रदान कर रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Feb 2025 5:47 PM IST
shravasti news
X

shravasti news

Shravasti News: खादी ग्रामोद्योग और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीपीआरसी विकास भवन परिसर में वृहस्पतिवार को आयोजित हुआ, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा और सीडीओ अनुभव सिंह ने प्रमुख रूप से माटी कला के उत्पादों की उपयोगिता और लाभ के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा एवं सीडीओ अनुभव सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी ने माटीकला के चयनित 25 कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योगी योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक इकाईयों की स्थापना कराने में सहयोग एवं प्रयास करने वाले प्रत्येक विकास खण्डों से चयनित ग्राम प्रधानों छांगुर प्रधान कटरा, रेशमा देवी प्रधान फतुहापुर, मंजू देवी प्रधान अचरौरा शाहपुर, खुशबू प्रधान धूमबोझी दुर्गा, राधेश्याम प्रधान मोतीपुर कला, राजेन्द्र प्रसाद प्रधान कटकुईया कला एवं अतीक खान प्रधान नौबस्ता को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि स्वरूप दो हजार का चेक प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग तथा माटी कला बोर्ड विभिन्न प्रकार के ऋण सहायता प्रदान कर रहा है। इनमें खनिज आधारित उद्योग, वन आधारित उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, बहुलक और रसायन आधारित उद्योग, वस्त्र उद्योग, सेवा उद्योग सहित कई अन्य सेवाएं भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से लाभान्वित होकर लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं और रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत इच्छुक कामगारों को विभाग द्वारा ऋण की सुविधा मुहैया करायी जा रही है, जिससे वे अपना रोजी-रोजगार स्थापित कर जीवन यापन कर सकते है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत आज विद्युत चाक का निःशुल्क वितरण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके।

कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा उपस्थिति माटीकला से जुड़े प्रजापति समाज के कारीगरों व शिक्षित बेरोजगारों को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो क्लिप चलाकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशनलाल पुष्कर सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story