×

Shravasti News: श्रावस्ती में 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान

Shravasti News: अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा है कि इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य जांच लें।

Radheshyam Mishra
Published on: 29 Oct 2024 6:32 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ किया। शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीएम ने बताया कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसमें एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक/युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पात्र व्यक्तियों का नाम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र बनवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का दस्तावेजी प्रकाशन आज 29 अक्टूबर को जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा व 290-श्रावस्ती के अंतर्गत समस्त मतदान केंद्रों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया गया है।

मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी या व्यक्ति जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए अपना आधार, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र तथा अपने अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति फार्म-6 के साथ जमा कराकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घर व आस-पड़ोस में ऐसे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में अपनी भूमिका निभाएं, जिसका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 09, 10, 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की हैं। उक्त तिथियों पर प्रत्येक बूथ पर बीएलओ समय से उपस्थित रहेंगे, जो फार्म-7 का प्रयोग कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करेंगे, मृतक, स्थानांतरित, दोहरे नाम वाले नामों को हटाएंगे तथा फार्म-8 का प्रयोग कर पूर्व में दर्ज मतदाता सूची में किसी अशुद्ध प्रविष्टि जैसे नाम, पिता व पति का नाम, आयु, लिंग आदि को संशोधित करेंगे। इसके अलावा दावे/आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा है कि इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों का नाम अवश्य जांच लें तथा मतदाता सूची को स्वच्छ, शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी महाविद्यालयों में समन्वयक नियुक्त कर हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है, जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को युवा मतदाता के रूप में जोड़ेंगे।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, शिवालिक महाविद्यालय के संरक्षक रमन सिंह, प्रधान सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता, शिक्षक, महाविद्यालय परिवार के सदस्य, छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को फार्म 06 देकर पहली बार निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बधाई भी दी गई।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story