×

Shravasti news : श्रावस्ती में महिलाओं ने किया मनचिंता मैय्या की पूजा अर्चना

Shravasti News: महिलाओं ने पारंपरिक गीत भी गाए। भिनगा नगर के सर्वामाई मंदिर पर पूजन-अर्चन के लिए सुबह से महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर परिसर में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Nov 2024 8:29 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News

Shravasti News: रविवार को जिले में मनचिंता पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर नदी, पोखर व तालाब किनारे विधि-विधान से मनचिंता देवी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान देवी माता से सुख-समृद्धि की कामना की गई। जगह-जगह मेले का आयोजन कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। आदिवासी थारू बाहुल्य गांवों में महिलाओं ने परंपरागत तरीके से त्योहार मनाया।

देवी की पूजा-अर्चना के बाद देर शाम तक महिलाएं मदार की थाप पर नाचती-गाती रहीं। परिवार की सुख-समृद्धि की कामना व दुखों के हरण की आस लेकर भैया दूज के बाद महिलाएं मनचिंता पर्व मनाती हैं। इस दौरान महिलाएं व युवतियां निर्जला व्रत रख कर तालाबों व पोखरों के किनारे मनचिंता देवी की पूजा कर सूर्य को अ‌र्घ्य देती हैं। महिलाओं ने मिट्टी से बने बेदी पर फूल, चावल रखकर धूप दिया और और दीप प्रज्वलित किया।

महिलाओं ने पारंपरिक गीत भी गाए। भिनगा नगर के सर्वामाई मंदिर पर पूजन-अर्चन के लिए सुबह से महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर परिसर में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। जगह-जगह स्टाल लगाकर लोगों ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। भिनगा-सिरसिया मार्ग पर स्थित तीन शिवाला मंदिर पर भी महिलाओं ने मनचिंता देवी की पूजा की। विकास खंड हरिहरपुररानी क्षेत्र के पटना खरगौरा गांव में स्थित पोखरा शिवमंदिर पर पहुंच कर महिलाओं ने विधि-विधान से मनचिंता देवी की पूजा-अर्चना की। इकौना बाजार के अंबेडकरनगर मुहल्ले के रानी तालाब पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने सामूहिक रूप से धूप व अ‌र्घ्य देकर मनचिंता रानी की पूजा-अर्चना कर अपना व्रत पूर्ण किया।

इसी तरह से काशीराम पुरवा स्थित तालाब किनारे महिलाओं ने विधि विधान से मनचिन्ता देवी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।इसके साथ ही महिलाओं ने अपने परिवार व समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना की। पूजन स्थल पर विशाल मेले का आयोजन किया गया था। इसके अलाव इकौना के दशहरा मैदान में भी मनचिंता पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवियों की ओर से स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं को सामाजिक सौहार्द का पाठ पढ़ाया गया। इकौना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की पत्‍‌नी रेनू गुप्ता ने कहा कि मनचिंता रानी की पूजा करने से मन की चिंता दूर होती है और सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।

कार्यक्रम में सभी माताओं व बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तालबघौड़ा क्षेत्र के भचकाही, मोतीपुरकला, कटकुइयां आदि थारू बाहुल्य गांवों में मनचिंता पर्व पर महिलाएं उल्लास में डूबी रहीं। पूजन-अर्चन के बाद परंपरागत लोक नृत्य का कार्यक्रम शुरू हुआ।हरिहरपुररानी क्षेत्र में भाकला पुल के पास राप्ती नदी के किनारे दोपहर बाद महिलाओं का जमावड़ा रहा। यहां कई गांवों की महिलाओं ने मनचिन्ता देवी की पूजा की। महिलाओं ने सामूहिक रूप से धूप व अर्घ्य देकर मनचिंता देवी से सुख व समृद्धि की अरज लगाई।गिलौला के सोनवा तालाब,जमुनहा, सिरसिया, लक्ष्मननगर समेत अन्य स्थानों पर भी मनचिंता देवी की पूजा कर महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना की और अपने पति और परिवार की लंबी उम्र की प्रार्थना की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story