TRENDING TAGS :
Shravasti News: विश्व शौचालय दिवस, पर्यटन स्थल श्रावस्ती की ग्राम पंचायत कटरा का सार्वजनिक शौचालय बदहाल, जिम्मेदार अंजान
Shravasti News : भारत सरकार द्वारा यह अभियान मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं परिशोधन पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं सामुदायिक शौचालयों का रंग-रोगन एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करना है।
Shravasti News: जिले में खुले में शौच मुक्त के नाम पर जिम्मेदार अपनी मनमानी बढ़ा रहे हैं। वहीं बौद्ध स्थल के पास कटरा गांव में बना सार्वजनिक शौचालय रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है। नियमित सफाई न होने से यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां अधिकांश शौचालय ऐसे हैं कि गंदगी के ढेर के साथ ही वहां जाना भी मुश्किल है। शौचालयों में वॉश बेसिन और नल भी गायब हैं।
विश्व पर्यटन स्थल श्रावस्ती के कटरा गांव के सार्वजनिक शौचालय की बदहाली के बाद जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। कारण यह है कि सरकार शहरों से लेकर गांवों तक को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जांच के बाद भी यहां के जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत छांगुर के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपसी मतभेद और प्रशासन में मानकों की कमी के कारण सार्वजनिक शौचालय काम नहीं कर रहा है। इसमें ग्राम पंचायत कुछ नहीं कर सकती। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 19 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व शौचालय दिवस एक आधिकारिक आयोजन है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता संकट को तत्काल दूर करने के लिए वैश्विक जागरूकता एवं कार्रवाई को बढ़ाना है।
यह दिवस वर्ष 2013 से मनाया जा रहा है, तथा यह प्रयास सतत विकास लक्ष्य 6 - 2030 तक सभी के लिए जल एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के भाग के रूप में सुरक्षित एवं सुलभ शौचालय सुविधाओं के महत्व पर बल देने के लिए समर्पित है। संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं एवं व्यवस्थागत उपेक्षा के कारण अनेक लोगों के समक्ष स्वच्छता के प्रति बढ़ते खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।
दूसरी ओर शासन के निर्देशानुसार विश्व शौचालय दिवस 2024 के आयोजन के संबंध में जिला स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं सेनानायक सशस्त्र सीमा बल आरके राजेश्वरी सहित जिला स्वच्छता समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में विश्व शौचालय दिवस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेहतर स्वच्छता एवं स्वच्छता सम्बन्धी आदतों को बढ़ावा देना तथा बीमारियों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझाना है। विश्व शौचालय दिवस पर आज आयोजित कार्यक्रम में हम सभी ने संकल्प लिया है कि जनपद को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए बनाये गये सभी शौचालयों का सही ढंग से उपयोग किया जाये तथा उनका रख-रखाव भी किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुंच के प्रति जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सभी प्रकार के व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों के निरन्तर उपयोग के प्रति जागरूक किया जा सके।
भारत सरकार द्वारा यह अभियान मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं परिशोधन पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं सामुदायिक शौचालयों का रंग-रोगन एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस "हमारा शौचालय: हमारा सम्मान" थीम के तहत चलाया जाना है। इसका समापन 10 दिसम्बर को होगा। अभियान अवधि में व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। सर्वोत्तम व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर तथा सर्वोत्तम सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर आयोजित की जाये तथा प्रतियोगिता के उपरान्त विजेता एवं विकास खण्ड को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा 02 सर्वोत्तम व्यक्तिगत शौचालयों का चयन कर विकास खण्ड को प्रेषित किया जायेगा।
विकास खण्ड द्वारा 03 सर्वोत्तम व्यक्तिगत शौचालयों का चयन (ग्राम पंचायतों द्वारा प्रेषित सूची में से) किया जायेगा। जनपद द्वारा 05 सर्वोत्तम व्यक्तिगत शौचालयों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।