TRENDING TAGS :
Shravasti news : 'डायट' इकौना में योग प्रतियोगिता का आयोजन, योग को जीवन शैली में अपनाने पर दिया गया जोर
Shravasti News: शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना "डायट" द्वारा कार्यक्रम प्रभारी गिरीश प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में डायट परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
yoga competition organized in Diet Ikauna and given on adopting yoga UP ki khabar (Photo: Social Media)
Shravasti News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना "डायट" द्वारा कार्यक्रम प्रभारी गिरीश प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में डायट परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। योग प्रतियोगिताओं में जिले भर से सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य जिला गायत्री चेतना मंच भिनगा के अध्यक्ष दधि बल सिंह व डायट इकौना की योग प्रशिक्षक नीलम देवी ने संयुक्त रूप से आरती सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मैनिहवां इकौना, हाकिम सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रनियापुर सिरसिया को राज्य स्तर के लिए योग प्रशिक्षण हेतु चयनित किया। इस दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य दधि बल सिंह व योग प्रशिक्षक नीलम देवी ने प्रतिभागियों को योग की बारीकियां बताई।
योग प्रतियोगिता का आयोजन
दधि बल सिंह ने कहा कि योग शारीरिक व मानसिक अनुशासन का संतुलन बनाकर शरीर व मन को शांत करता है तथा यह तनाव व चिंता को प्रबंधित करने के साथ तनावमुक्त रहने में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। योग प्रशिक्षक नीलम देवी ने निर्धारित आसन व प्राणायाम त्रिकोणासन, गरुड़ासन, नटराजासन, गोमुखासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, पश्चिमोत्तर चक्रासन, हलासन, वृश्चिक आसन, प्राणायाम बंध के बारे में जानकारी दी तथा इन्हें अपने जीवन में अपनाने को कहा।
योग प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम संयोजक व डायट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने प्रतिभागियों को बताया कि योग के माध्यम से ही हम अपने शरीर व मन को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने विद्यालय के बच्चों को योग का प्रशिक्षण दें तथा उन्हें इसे अपनाकर अपने भावी जीवन शैली को व्यवस्थित ढंग से चलाना सिखाएं। उन्होंने योग के माध्यम से श्रावस्ती जिले को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए शिक्षकों को अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पाठक, ओम प्रकाश यादव, रवि प्रताप सिंह, इमरान अहमद, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, इरशाद अहमद, जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।