TRENDING TAGS :
Shravasti News: कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी, जमीनी विवाद को लेकर हुआ कत्लेआम
Shravasti News: जमीनी विवाद में और पैसे के लेनदेन के मामले में युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद युवक ने खुद भी गांव के बाहर बाग में जाकर फंदे से लटककर जान दे दी।
Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में भिनगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को जमीनी विवाद में और पैसे के लेनदेन के मामले में युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद युवक ने खुद भी गांव के बाहर बाग में जाकर फंदे से लटककर जान दे दी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई छानबीन में जुट गई है।
जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया गया कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमरहवा गांव निवासी छांगूर (42) गांव निवासी संगीता सोनी (35) जमीनी लेन-देन और रुपये के लेनदेन को लेकर विगत चार दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार बह छांगुर संगीता के घर पहुंचा और पैसे को लेकर विवाद करने लगा। काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही।
हत्या के बाद कर ली आत्महत्या
इस बीच दोनों में विवाद इस तरह बढ़ गया कि दोनों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगा। लोग जब तक कुछ समझते। युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और युवक ने कार्रवाई के डर से पास के बाग में जाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली व लक्ष्मणपुर चौकी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
दोनों घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है, पुलिस और फ़ोरेंसिक टीमघटना की छानबीन कर रही है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने मौके का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र अंतर्गत चौकी लक्ष्मणपुर बाजार के पास जमीन व पैसे के लेन-देन के मामले में ग्राम अमरहवा में एक व्यक्ति द्वारा महिला की मृत्यु कारित कर देने तथा आरोपी द्वारा स्वयं के आत्महत्या कर लेने के संबंध में आश्चर्यचकित हैं।
पुलिस ने बताया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमरहवा गांव की है। उन्होंने बताया कि अमरहवा गांव निवासी संगीता सोनी (35) का गांव के ही छांगुर (42) से रुपये के लेनदेन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। विगत चार दिनों से दोनों में कहासुनी हो रही थी। शनिवार सुबह छांगुर जब संगीता का पति घर पर नहीं था तो घर पहुंचा और विवाद करने लगा। काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही।
इसी बीच छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता की गर्दन पर वार कर दिया। इससे घटनास्थल पर ही संगीता की मौत हो गई। एसपी के मुताबिक, कार्रवाई की डर से आरोपी युवक छांगुर ने भी गांव के बाहर स्थित बाग में आत्महत्या कर ली है।