×

Shravasti News: सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला आयोजित, 'आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे कदम'

Shravasti News: इस दौरान जिला विकास अधिकारी राम समुझ ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Jan 2025 5:44 PM IST
CM Yuva Udyami Vikas Abhiyan One day workshop organized in Shravasti
X

CM Yuva Udyami Vikas Abhiyan One day workshop organized in Shravasti (Photo: Social Media)

Shravasti News:मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समाधान समिति लखनऊ की टीम द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। वर्कशॉप की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी रामसमुझ द्वारा की गई। कार्यशाला में छोटे उद्यम लगाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखा। सभागार के बाहर युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी राम समुझ ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ किया गया है। युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वह दूसरों को भी रोजगार से जोड़ सकें। उपायुक्त उद्योग सर्वेश दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ऋण मिलेगा। पहले चरण में पांच लाख तक की परियोजनाओं पर चार वर्ष तक 100 प्रतिशत ब्याजमुक्त ऋण दिलाया जाएगा।

बताया कि सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, ओबीसी को 12.50 प्रतिशत एससी/एसटी दिव्यांग को 10 प्रतिशत का अंशदान जमा करना होगा, परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं 4 वर्षों तक सीजीटीएमएसई प्रतिपूर्ति देय होगी, परियोजना लागत में भूमि/भवन व्यय सम्मिलित नहीं होगा तथा कुल परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्म लोन के रूप में होना अनिवार्य होगा,।उद्योग में निर्माण से जुड़ी नई इकाइयां तथा सेवा क्षेत्र में बिक्री से जुड़ी परियोजनाएं शामिल होंगी। कहा कि श्रावस्ती आकांक्षी जिला है।

युवाओंं को पांच लाख रुपये ऋण पर सिर्फ 10 प्रतिशत अंशदान जमा करना पड़ेगा। योजना में न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता दी जाएगी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित अथवा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण पत्र/डिग्री/डिप्लोमा आदि प्राप्त हों।कार्यक्रम में उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा एमएसएमई के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

आवेदन करने के लिए आवेदक को एमएसएमई

बताया गया है कि पोर्टल https://msme.up.gov पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन के बाद जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन का परीक्षणोंपरांत ऑनलाइन रूप से बैंकों को भेजा जाएगा, बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से ऋण वितरण किया जाएगा।

कार्यशाला में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है हमारे जनपद के जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वह अपना आवेदन शीघ्र कर दें यह योजना बहुत ही अच्छी है। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि योजना को लेकर लगातार शासन स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है सभी बैंकर्स को योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को त्वरित गति से निस्तारित करते हुए ऋण उपलब्ध कराना होगा।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भिनगा, द्वारा मो० अजीम को रेडीमेट गारमेंट हेतु 2.00 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया साथ ही प्रेरणा फाउन्डेशन श्रावस्ती द्वारा तीन लाभार्थियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला मिशन प्रबंधक कौशल विकास मिशन के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों ने प्रतिभाग लिया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story