×

Shrawasti Flood News: राप्ती नदी ने बरपाया कहर, बाढ़ का पानी गांवों में घुसा, आवागमन बाधित

बाढ़ ग्रस्त इलाकों और कटान क्षेत्रों का हाल जानने पहुंचे डीएम व एसडीएम

Anurag Pathak
Written By Anurag PathakPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 18 Jun 2021 1:44 PM IST
Flood havoc in Shravasti
X

श्रावस्ती में बाढ़ का कहर pic(social media)

Shrawasti Flood News: हर साल बरसात में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है। बाढ़ की मार लोगों के साथ-साथ जानवर भी झेलते हैं। इलाके में पानी भर जाने लोग हमेशा की तरह इस बार भी लोग छत पर बैठने को मजबूर हैं। खाने पीने के भी लाले पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि पहाड़ो पर लगातार हो रही बरसात से राप्ती बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। जिसकी वजह से आसपास के गावों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ का पानी आसपास के गावों में भी घुस गया जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। राप्ती बैराज के घट बढ़ रहे जलस्तर से गांवों मे बाढ़ के साथ साथ कटान का भी खतरा लगा है। श्रावस्ती जिले के जमुनहा इलाके के भगवानपुर और लोकिहा गांव में राप्ती नदी कटान के रूप में अपना कहर बरपा रही है। राप्ती नदी के तेज बहाव के कारण कटान तेजी से हो रहा है। गांव के चार से पांच घर कटान की वजह से नदी में समाहित हो चुके हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का आधा घर नदी में समाहित हो चुका है और बचे हुए आशियाने को खुद ही ग्रामीण अपने बच्चों संग मिलकर उजाड़ कर ईंटे सरिया सुरक्षित कर रहे हैं।


जानवर झेल रहे हैं बाढ़ की मार pic(social media)

बता दें कि बाढ़ के पानी की वजह से मल्हीपुर से भिनगा मुख्यालय जाने वाला राश्ता बंद हो गया है। इसके बावजूद लोग पानी की तेज धारा से अपने वाहन निकाल रहे हैं जो काफी जोखिम भरा है अगर पानी के बहाव में वाहन जरा से भी पुल से खिसका तो बड़ी घटना हो सकती है । दुर्गापुर केपी गांव से सिरसिया जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल पर पानी आ जाने से लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते को पार करने को मजबूर हैं। राप्ती का जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही डीएम ने एडीएम सहित सभी को अलर्ट कर दिया है। और खुद डीएम बाढ़ ग्रस्त इलाकों और कटान क्षेत्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। कई लोगो के कच्चे पक्के मकान पानी से घिर गए हैं ।




Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story