TRENDING TAGS :
उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का मायावती पर अटैक, बोले- निचले स्तर कि राजनीति ना करें मायावती
केंद्र सरकार की विभिन्न जल परियोजनाओं के ठप होने से यूपी में बिजली संकट गहरा गया है। यूपी में बिजली की कमी के कारण ग्रामीण व तहसील क्षेत्र में कटौती की जा रही है। उधर ऊर्जा मंत्री ने भी बिजली की समस्या को स्वीकारते हुए 21 जुलाई तक दिक्कत जारी रहने की बात कही है। मा
लखनऊ : केंद्र सरकार की विभिन्न जल परियोजनाओं के ठप होने से यूपी में बिजली संकट गहरा गया है। यूपी में बिजली की कमी के कारण ग्रामीण व तहसील क्षेत्र में कटौती की जा रही है। उधर ऊर्जा मंत्री ने भी बिजली की समस्या को स्वीकारते हुए 21 जुलाई तक दिक्कत जारी रहने की बात कही है। मायावती पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती निचले स्तर की राजनीति कर रही हैं। उनका इस्तीफा देना भी महज एक नौटंकी है।
मायावती
- मायावती के इस्तीफे पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मायावती सुर्ख़ियों में बनी रहने की कोशिश कर रही हैं।
- उन्होंने सहारनपुर को जलाने को कोशिश की।
- श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निचले स्तर की राजनीति ना करें, वो हमेशा कांग्रेस के साथ रही हैं।
- उन्होंने कहा, मायावती जी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश न करें। उन्होंने इस्तीफे का जो नाटक किया है उससे खुद को एक्सपोज कर रही हैं। क्योंकि उनके पास इतने सदस्य भी नहीं हैं कि वे राज्यसभा में दोबारा चुनकर आ सकें।
प्रदेश में रहेगी बिजली की दिक्कत
बिजली आपूर्ति पर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 21 जुलाई तक प्रदेश में बिजली की दिक्कत रहेगी। केंद्र सरकार की विद्युत परियोजना, ग्रिड की वजह से व्यवधान रहेग। जब तक समस्या का निदान नहीं होता, तब तक सप्लाई में समस्या रहेगी। उम्मीद है उसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।
विस्फोटक मामले में बेवजह की बयानबाजी से बचें अफसर'
इसके अलावा विधानसभा में विस्फोटक बरामदगी मामले में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने इस मामले में अफसरों के बयानों पर कहा कि अफसरों को अनावश्यक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।