×

लेडी सिंघम श्रेष्ठा के हाथ 26 जनवरी में होने वाले परेड की कमान

देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का दौर जारी है। इस बीच यूपी के बहराइच में पुलिस लाइन में होने वाली सलामी परेड में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। इस बार सलामी परेड का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि लेडी सिंघम रिसिया सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ही करेंगी। बता

tiwarishalini
Published on: 23 Jan 2018 2:22 PM IST
लेडी सिंघम श्रेष्ठा के हाथ 26 जनवरी में होने वाले परेड की कमान
X

बहराइच: देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का दौर जारी है। इस बीच यूपी के बहराइच में पुलिस लाइन में होने वाली सलामी परेड में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। इस बार सलामी परेड का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि लेडी सिंघम रिसिया सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ही करेंगी। बता दें कि अपने सख्त मिजाज के लिए जानी जाती श्रेष्ठा बीजेपी नेता को हड़काने के मामले से सुर्ख़ियों में आई थी। ये पहला मौका होगा जब कोई महिला परेड का नेतृत्व करेगी।

क्या है मामला?

- जिले में गणतंत्र दिवस के महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

- हालांकि राष्ट्रीय पर्व में अभी तीन दिन बाकी हैं। लेकिन इसे धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस लाइन के मैदान में पुलिसकर्मी नियमित परेड कर रहे हैं।

- इस बार सलामी परेड यूपी सरकार की तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर संभालेंगी।

- भारत के 68वें गणतंत्र के इस खास अवसर पर बहराइच जिले में पुलिस महकमें की तरफ से आयोजित होने वाली सलामी परेड के दौरान पहली बार ये अजब तस्वीर देखने को मिली है।

- इस तस्वीर में सरकार के नारी सशक्तिकरण मिशन की सबसे बड़ी झलक खुली आँखों से साक्षात नजर आ रही है।

- इंडो नेपाल बार्डर के जिले बहराइच में पुलिस लाइन परिसर में मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि को सलामी देने के लिये महिला सीओ श्रेष्ठा ठाकुर की गर्वीली दहाड़ पूरे पुलिस लाइन ग्राउंड में गूंजेगी।

बहराइच में अपराधियों पर कसा शिकंजा

- यूपी के बहराइच जिले में रिसिया सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ श्रेष्ठा ठाकुर यहां अपराधियों के लिए किसी काल से कम नहीं हैं।

- कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने डीएम के फर्जी स्टोनो को गिरफ्तार किया था। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर चाबुक चलाया। जिससे खनन माफियाओं के हौसले पस्त हैं।

इन महिलाओं के कंधे से जम रही विकास व शासन की जोड़ी

जिले की माटी साफ़ गवाही दे रही है कि यहां की धरती पर भाजपा सांसद सावित्रीबाईफुले, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक माधुरी वर्मा के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष रूबीना रेहान, जरवल अध्यक्ष तस्लीमा बानो, रिसिया एसओ मंजू पांडेय के साथ ही अब पुलिस महकमें में बतौर पुलिस उपाधीक्षक जैसे ओहदे की कमान आधी आबादी के नेतृत्व में परवान चढ़ रही है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story