×

प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने किया नवसंवत्सर पर्वपत्र का विमोचन

श्री त्रिवेणी माधव प्रयागवाल शिक्षा के तत्वावधान में नवसंवत्सर पर्वपत्र का विमोचन प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 21 May 2021 9:55 PM IST
प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी
X

नवसंवत्सर पर्वपत्र का विमोचन करते प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी व अन्य (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ। श्री त्रिवेणी माधव प्रयागवाल शिक्षा के तत्वावधान में शुक्रवार को नवसंवत्सर पर्वपत्र का विमोचन प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चेयरमैन उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं पूर्व कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रो. त्रिपाठी ने त्रिवेणी माधव प्रयागवाल शिक्षा सभा की ओर से प्रतिवर्ष इस प्रकार की पर्व पत्रिका का प्रकाशन करने एवं नि:शुल्क वितरण करने के लिये तीर्थ पुरोहित समाज व संस्था की प्रशंसा की तथा संस्था द्वारा हिन्दू धर्म के उत्थान के लिये किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। इसी के साथ ही भविष्य में सामाजिक कार्यों में पुरोहित समाज से योगदान करने की अपील भी की।

उन्होंने इस संस्था के माध्यम से वर्तमान समय में कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने की भी अपील की। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चन्द्रनाथ चकहा मधु, महामंत्री पंकज शोकहा, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, अमितराज वैध, माधवानन्द शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story