×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीकांत शर्मा ने मथुरा-वृंदावन में 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकापर्ण

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत एवं त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत आरओ प्लांट, मय चिलर प्लांट एवं सब्मर्सिबल मय वाॅटर टैंक परियोजनाओं में 176 प्राथमिक विद्यालय जिसमें से 96 नगर निगम क्षेत्र तथा 80 शेष विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में आरओ प्लांट लगवा रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Feb 2019 4:34 PM IST
श्रीकांत शर्मा ने मथुरा-वृंदावन में 3 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकापर्ण
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत एवं त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत आरओ प्लांट, मय चिलर प्लांट एवं सब्मर्सिबल मय वाॅटर टैंक परियोजनाओं में 176 प्राथमिक विद्यालय जिसमें से 96 नगर निगम क्षेत्र तथा 80 शेष विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में आरओ प्लांट लगवा रहे हैं। जिन पर कुल 3 करोड़ 20 लाख व्यय किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 25 स्कूलों और 11 बालिका इंटर काॅलेज के लिए आरओ प्लांट आगामी मार्च तक पूर्ण करा दिए जाएंगे, जिसके अन्तर्गत 12 प्लांटों पर कार्य जारी है और 98 लाख के कार्य जल्द ही शुरू होंगे। इससे पूर्व 18 आरओ प्लांटों का लोकार्पण जिनकी लागत 56 लाख 96 हजार के कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं और 12 प्लांटों पर 45 लाख 64 हजार के कार्य जारी हैं।

यह भी पढ़ें.....‘जॉर्ज फर्नांडीज तुमको न भूल पाएंगे’

1 करोड़ 20 लाख की लागत के लोकार्पण कार्यों समेत इस प्रकार से कुल ऊर्जा मंत्री द्वारा अपनी विधायक निधि से छात्र-छात्राओं के 3 करोड 20 लाख की लागत से कार्य पूर्ण कराये जाएंगे।

इसी क्रम में आज मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु विधायक निधि से किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 500 लीटर क्षमता के आरओ प्लांट, मय चिलर प्लांट जिसकी कीमत 03.200 लाख, स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम गणेशरा में 500 लीटर क्षमता के आरओ प्लांट, मय चिलर प्लांट लागत 4.360 लाख का उपस्थित छात्राओं द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें.....भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 4.20 लाख की लागत से 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता के 17 आरओ प्लांट, चिलर प्लांट, मय वाटर एटीएम जिनकी कुल लागत 71.400 लाख, 150 लीटर क्षमता के 16 आरओ प्लांट, मय चिलर प्लांट जिसमें प्रत्येक की कीमत 1.870 लाख कुल 29.920 लाख, त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिष्ठापित 10 बोरिंग मय सब्मर्सिबल पंपक एवं वाटर टैंक जिसमें प्रत्येक की लागत 01.126 लाख, कुल 11.260 लाख की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार से आज शनिवार को 1 करोड़ 20 लाख की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रजक्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल मिलेगा। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी आवश्यकताएं भी पूर्ण कराई जाएंगी, जिसमें कुर्सी, मेज आदि की व्यवस्था सम्मिलित होगी। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा मजबूत होगी तो जिला, प्रदेश, देश मजबूत होगा, इसलिए हमारा निरंतर प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधायें जरूर मिलें।

यह भी पढ़ें.....‘भारत के मन की बात’ में शाह बोले, 2014 से पहले चुनाव जीतने के लिए किए गए सिर्फ झूठे वादे

उन्होंने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में ब्रजवासी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने महापौर तथा नगर आयुक्त को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृन्दावन एक टूरिस्ट हब भी बनेगा जिसके जल्द ही परिणाम दिखेंगे। दो साल के अन्दर वृन्दावन से आगरा तक श्रद्धालु नौका विहार कर आनंद ले सकेंगे। हम सभी को संकल्प करना होगा कि कूडा कलेक्शन में सहयोग करें, जिससे डोर टू डोर कूडा कलेक्शन में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री गडकरी जी 1500 करोड़ का तोहफा दे गये हैं जिसके अन्तर्गत सभी सीवर लाइनें कनेक्ट होने से यमुना में गन्दा पानी नहीं जायेगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि बच्चों के खेलने के लिए पार्कों का सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है, जिसमें से 12 पार्कों में योग गुरू योगासन करायेंगे। इसके अतिरिक्त 18 पार्क और चिन्हित किये जा रहे हैं जिनका जल्द ही सुदृढीकरण कराया जायेगा।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story