×

बढ़ाई गई किसान आसान क़िस्त योजना के पंजीकरण की तिथि, यहां जानें नई तारीख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आंधी-पानी के कारण प्रदेश के जिन क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित हुई है, वहां आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए।

Aditya Mishra
Published on: 4 May 2020 5:46 PM IST
बढ़ाई गई किसान आसान क़िस्त योजना के पंजीकरण की तिथि, यहां जानें नई तारीख
X

मेरठ/लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आंधी-पानी के कारण प्रदेश के जिन क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित हुई है, वहां आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए।

उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया कि सभी क्रिटिकल क्षेत्रों में आपूर्ति बहाली के कार्यों की स्वयं निगरानी करें। यह भी सुनिश्चित करायें की कहीं भी पोल, तार या अन्य किसी सामग्री की कमी न होने पाए।

ऊर्जा मंत्री सोमवार को शक्तिभवन से लखनऊ व मेरठ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड़ जिले के सांसद, मंत्री व मा. विधायकों के साथ जूनियर इंजीनियर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन-3 में बहुत सी रियायतें दी हैं, ऐसे में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो जाएगा, कई क्षेत्रों में बहुत सी व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी।

अधिकारी सभी स्टोर, वर्कशॉप की समीक्षा कर लें: श्रीकांत

दूसरी ओर गर्मी भी बढ़ रही है ऐसे में विद्युत खपत और लोड बढ़ना भी तय है। अधिकारी सभी स्टोर, वर्कशॉप की समीक्षा कर ले, कहीं भी कोई कमी न रहे। जिन क्षेत्रों में गर्मियों के दृष्टिगत आवश्यक कार्य कराए जाने हैं वहां अविलंब कार्य शुरू करा दिया जाएं। विद्युत संबंधी कार्यों के लिए कहीं भी किसी प्रकार की रोक नहीं है। किसी भी उपभोक्ता को समस्या न हो, उपभोक्ता की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान आसान क़िस्त योजना के पंजीकरण की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। योजना के सभी लाभार्थी किसानों को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए सभी अधिकारी पात्र किसानों से संपर्क कर लें।

यह भी बताया कि मार्च व अप्रैल के बिलों को 15 मई तक जमा कर देने पर बिना किसी सरचार्ज के बिल में एक फीसदी की छूट का भी निर्णय लिया गया है। इसकी भी जानकारी सभी उपभोक्ताओं को दी जाए। उद्यमियों के दो माह के फिक्स चार्ज भी स्थगित किये गए हैं, इसकी जानकारी भी उन तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अभी कई ग्रामीण क्षेत्रों में नये कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता भी आ रहे हैं, ऐसे में सभी क्षेत्रों में सर्वे कराकर उपभोक्ताओं को सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें।

सर्वे कराकर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश

उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को इन क्षेत्रों को सौभाग्य योजना के तहत संतृप्त किये जाने के लिए सर्वे कराकर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते सौभाग्य योजना का जो भी काम छूट गया है, उसको शीघ्र ही पूरा करायें। कहा कि कई स्थानों पर बिना कनेक्शन चालू हुए बिल आने की भी शिकायतें आई हैं, ऐसे स्थानों पर बिल निरस्त कर तत्काल कनेक्शन जुड़वाने की व्यवस्था करें।

कहा कि कृषि कार्यों के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली मिलती रहे। जिन उपकेंद्रों पर काम चल रहा है वहां शासन के निर्देशों के अनुसार काम तेज करायें। जिन उपकेंद्रों का काम पूरा हो चुका है उन्हें तत्काल शुरू करायें, लोकार्पण की प्रतीक्षा न करें। अधिकारी सुरक्षा मानकों के प्रबंध की नियमित निगरानी करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की।

निर्देशित किया कि संविदाकर्मी का वेतन समय से मिले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुने, 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें।

रिपोर्ट- सादिक खान

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story