×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

श्रीकांत शर्मा ने कहा- गोरखपुर मामले पर बंद हो राजनीति, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

aman
By aman
Published on: 12 Aug 2017 12:13 PM GMT
श्रीकांत शर्मा ने कहा- गोरखपुर मामले पर बंद हो राजनीति, दोषियों को नहीं बख्शेंगे
X
श्रीकांत शर्मा ने कहा- गोरखपुर मामले पर बंद हो राजनीति, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

बलिया: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज (12 अगस्त) बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में रागिनी के गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें न्याय का भरोसा दिया। मीडिया से बातचीत में श्रीकांत शर्मा बोले, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा, कि इस मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का प्रयास किया जाएगा।

वहीँ, गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने विपक्षी नेताओं से इस मसले पर राजनीति न करने का आहवान किया।

किसी को बख्शा नहीं जाएगा

बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बजहा ग्राम में रागिनी की हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार को ढांढस देने आज यहां आए थे। ऊर्जा मंत्री शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की पीड़ित परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की सीएम योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा, कि 'इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही कहा, कि सरकार इस मामले की हर पहलू से जांच करा रही है। दोषी कोई भी हो, उस पर कठोर कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें अन्य मुद्दों पर और क्या कहा श्रीकांत शर्मा ने ...

राष्ट्रगान पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण

राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान व वीडियोग्राफी कराने के हालिया आदेश को लेकर हो रहे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष इलाहाबाद में मदरसे में हुई घटना को लेकर आदेश पारित किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ही सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने सरकार के आदेश का विरोध कर रहे लोगों व राजनीतिक दलों पर तीखे हमले करते हुए कहा, कि 'संकीर्ण मानसिकता वाले निजी स्वार्थ के कारण राष्ट्र प्रेम से जुड़े इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं। शर्मा ने कहा, कि इस मामले में विरोध कर रहे विपक्षी दलों को जनता ने देश व राज्यों में नकार दिया है।

राम मंदिर पर ये बोले श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विश्वास जताया, कि राम मंदिर मसले का सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद बहुत जल्द समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा, कि 'भगवान राम भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। भारत की संस्कृति को तहस-नहस करने के लिए 500 वर्ष पहले विदेशी आक्रमणकारियों ने भगवान राम के जन्म स्थान को समाप्त किया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय फैसला दे चुका है कि विवादित स्थल पर राम मंदिर था। सुप्रीम कोर्ट भी आस्था से जुड़ा मामला बताकर शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता ढूढ़ने की सलाह दे चुका है।'

अखिलेश आत्मचिंतन करें

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कानून व्यवस्था के मसले पर लगाए गए आरोप पर उन्होंने उन्हीं पर पलटवार करते हुए कहा, कि 'अखिलेश 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। अपना घर तो उनसे संभल नहीं रहा। उनकी पार्टी में खुद भरोसे व नेतृत्व का संकट है।' उन्होंने इसके साथ ही कहा, कि 'अखिलेश को योगी सरकार पर हमला करने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story