×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नये साल में मलयालम में आएगी श्रीमद् भागवत, पहली बार प्रकाशित होगी ढाई हजार प्रतियां

गीता प्रेस ने श्रीमद्भागवत महापुराण को मलयालम में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। जनवरी माह से पुस्तकों का प्रकाशन शुरू हो जाएगा। अनुवाद हो चुका है। तीन खंडों में प्रकाशित होने वाले इस पुस्तक की ढाई हजार प्रतियां पहले संस्करण में प्रकाशित की जाएंगी।

Aditya Mishra
Published on: 26 Dec 2018 3:10 PM IST
नये साल में मलयालम में आएगी श्रीमद् भागवत, पहली बार प्रकाशित होगी ढाई हजार प्रतियां
X

गोरखपुर: गीता प्रेस ने श्रीमद्भागवत महापुराण को मलयालम में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। जनवरी माह से पुस्तकों का प्रकाशन शुरू हो जाएगा। अनुवाद हो चुका है। तीन खंडों में प्रकाशित होने वाले इस पुस्तक की ढाई हजार प्रतियां पहले संस्करण में प्रकाशित की जाएंगी।

मलयालम भाषा जानने वाले लोगों के लिए यह पुस्तक मददगार होगी। मलयालम में प्रकाशित होने वाली श्रीमद्भागवत का प्रथम खंड 864 द्वितीय खंड 752 व तृतीय खंड 1088 पृष्ठ का है। अभी तक किसी खंड की कीमत तय नहीं की गई है।

गीता प्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने बताया कि गीता प्रेस कुल 15 भाषाओं में धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करता है। इस क्रम में श्रीमद्भागवत का प्रकाशन मलयालम में करने का निर्णय लिया गया है सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है नए वर्ष की शुरुआत में ही प्रकाशन शुरू हो जाएगा ।

अभी तक श्रीमद्भागवत हिंदी संस्कृत के अलावा गुजराती मराठी बांग्ला उड़िया अंग्रेजी तेलुगु और तमिल में प्रकाशित हो चुकी है आगामी जनवरी माह से मलयालम में प्रकाशन शुरू हो जाएगा गीता प्रेस कुल 15 भाषाओं में धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करता है।

ये भी पढ़ें...जल्द ही नेपाली भाषा में भागवद गीता,पौराणिक और पारिवारिक रिश्ते होंगे मजबूत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story