×

बहराइच: दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच में बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर घायल हो गए, जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी।

Ashiki
Published By AshikiReport Anurag Pathak
Published on: 8 April 2021 9:16 PM IST
road accident
X

फोटो- सोशल मीडिया 

बहराइच: प्राईवेट बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिश्तेदार के यहां गये थे भाई-बहन

रुपईडीहा थाना के ऊंचवा बालापुर गांव निवासी ज्ञानसागर अपनी बहन गुड़िया के साथ रिश्तेदारी में गया था। गुरुवार शाम को बाइक सवार भाई-बहन मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटिहामोड़ के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक एक प्राईवेट यात्री बस में भीड़ गई। जिससे बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया।

यहां पर चिकित्सकों नेे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Ashiki

Ashiki

Next Story