×

यहां RBI की गाइडलाइन नहीं मानते बैंक, सिक्के लेने से कर रहे इंकार

अब आज फिर ऐसा मामला संज्ञान में आया है तो आज ही आदेश जारी करूंगा कि ऐसा काम कोई भी न करे। ये तो बैंक की मनमानी की श्रेणी में आता है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Oct 2020 8:20 PM IST
यहां RBI की गाइडलाइन नहीं मानते बैंक, सिक्के लेने से कर रहे इंकार
X
देश का ये एक ऐसा जिला जहां के बैंक भारत सरकार को नहीं मानते हैं। इन बैंकों के लिए केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की गाइड लाइन को कोई मतलब नहीं है।

सिद्धार्थनगरः देश का ये एक ऐसा जिला जहां के बैंक भारत सरकार को नहीं मानते हैं। इन बैंकों के लिए केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की गाइड लाइन को कोई मतलब नहीं है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल ये हैं कि भारत सरकार द्वारा जारी किये गए एक, दो, पांच और दस रुपये की सिक्कों के रूप में चलन में लाई गई मुद्रा का कोई मतलब नहीं है।

जिले के बैंकों द्वारा ग्राहकों से एक, दो, पांच और दस रुपये मूल्य के सिक्के नहीं लिए जाने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय का है यहाँ का एक व्यवसायी जो छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है उससे जुड़ा हुआ है।

यह पढ़ें....फैमिली कोर्ट का बड़ा फैसला: पत्नी को मिलेगा गुजारा भत्ता, पति को आदेश

हालात पर रो दिया

व्यवसायी का दर्द यह है कि इसके पास इसकी जो भी पूंजी है वो सिक्कों में है। अब ये सिक्के न तो बैंक ले रहा है और न ही कोई और। ऐसे ये मजबूर व्यवसायी अपने हालात पर फफक कर रो दिया।आखिर बैंक किसके आदेश से सिक्के लेने से मना कर रहा है। बैंक का कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नही है। वही इस मामले में जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि ऐसा मामला पहले भी आया था ।

यह पढ़ें...Dussehra के दिन Madhya Pradesh के इस गांव में Raavan की होती है पूजा, लोग मानते हैं दामाद…

मामला संज्ञान में आया

कुछ दिनों पहले उस समय मैने उधोग बंधु की मीटिंग के बाद आदेश दिया था कि कही भी कोई सिक्का लेने से मना नही करेगा। अब आज फिर ऐसा मामला संज्ञान में आया है तो आज ही आदेश जारी करूंगा कि ऐसा काम कोई भी न करे। ये तो बैंक की मनमानी की श्रेणी में आता है कि पैसा गिनना न पड़े इसलिए न लो। सिक्के गिनने में समय लगता है यही वजह है कि वेमना करते हैं लेकिन सिक्का न लेना गलत है और मैं अपील भी करता हूं कि अगर कोई सिक्का नहीं लेता है तो इसकी जानकारी मुझे भी लोग दे सकते हैं।

इंतजार हैदर रिपोर्टर



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story