×

Siddharthnagar crime News: मंदिर परिसर के पास स्थित तालाब में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास स्थित एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवती का शव मिला है।

Intejar Haider
Reporter Intejar HaiderPublished By Shweta
Published on: 17 Jun 2021 7:18 PM IST
Siddharthnagar crime News: मंदिर परिसर के पास स्थित तालाब में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
X

Siddharthnagar crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास स्थित एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवती का शव मिला है। जिसके बाद से यहां पर सनसनी फैल गई। आनन फानन में इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर आस पास के लोगों से शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

वही इस मामले को लेकर एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि, आज सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और लोगों से शव का शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका के शरीर पर कोई चोट आदि के निशान नहीं है। शव की फोटो सोशल मीडिया व अन्य थानों में भेजकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story