×

Siddharthnagar News: लगातार बारिश से नदियां उफान पर, दौरा करने पहुंची NDRF टीम

एनडीआरएफ टीम ने नौगढ़ तहसील के संभावित बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया...

Intejar Haider
Published on: 21 Jun 2021 7:33 PM IST
Siddharthnagar
X

Siddharthnagar पहुंची NDRF टीम  

Siddharthnagar News : लगातार नेपाल व पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश (UP Me Barish) के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर है और पूर्वोत्तर के अधिकतम जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी है बाढ़ की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दीपक मीणा कलेक्टर सिद्धार्थ नगर के दिशा निर्देशानुसार एनडीआरएफ (NDRF) की 25 सदस्यी टीम सिद्धार्थनगर में तैनात की गई है।

वही मानसून (Mansoon) के आगाज के कारण नदियों का भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है प्रशासन ने बाढ़ के किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां और आवश्यक मार्गदर्शन प्रत्येक तहसील को दे दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम प्रत्येक तहसील के बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर रहा है, ताकि बाढ़ के दौरान त्वरित राहत और बचाव कार्य करके जन और धन का नुकसान रोका जा सके , और बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है , ताकि बाढ़ के दौरान कम से कम जन-धन का नुकसान हो ।

एनडीआरएफ टीम ने नौगढ़ तहसील के संभावित बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज तहसील नौगढ़ में एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता और तहसील नौगढ़ के श्री विकास कश्यप एसडीएम ने क्षेत्र का दौरा किया और गांव के लोगों से बात-चीत भी किया, बातबाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दीपक मीणा कलेक्टर सिद्धार्थ नगर के निर्देशानुसार सभी तहसीलों के संबंधित संवेदनशील स्थानों को प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और प्रशासन के साथ क्षेत्रों का रेकी किया जा रहा है इसी क्रम में तहसील नौगढ़ में एनडीआरफ टीम कमांडर गोपी गुप्ता विकास कश्यप एसडीएम व समबंधित क्षेत्र के लेखपाल अखिलेश कुमार,बालक राम कुशवाह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेकी किया गया जिसमें बर्डपुर ब्लाक के दुल्हाजनोबी, जाफरजोत, डफालीपर, तिघडा, मेधावल, एवंम लोटन ब्लॉक के लकड़ा, मेहथावल और कुड़ा नदी के तटबंधित गांवो को चिन्हित कर लोगों को बाढ़ से पहले बाढ़ के कारण व बाढ़ के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा रहा है साथ ही साथ प्रशासन को सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम व प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर भी दे दिए गए है एनडीआरएफ की उपस्थिति को देखते हुए लोगों में विश्वास की भावना जाग रही है



Admin 2

Admin 2

Next Story