×

Siddharthnagar News: छुट्टी बाद पुनः आंदोलनरत हुए ग्राम प्रधान, किया प्रदर्शन

Siddharthnagar News: डुमरियागंज ब्लाक कार्यालय के बाहर ग्राम प्रधानों ने धरना- प्रदर्शन सोमवार को फिर शुरू हो गया। ग्राम प्रधानों ने एक जुट होकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

Intejar Haider
Published on: 16 Jan 2023 6:26 PM IST
Siddharthnagar News
X

डुमरियागंज ब्लाक कार्यालय के बाहर ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन। 

Siddharthnagar News: डुमरियागंज ब्लाक कार्यालय के बाहर ग्राम प्रधानों का हड़ताल व धरना- प्रदर्शन सोमवार को फिर शुरू हो गया। प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने एक जुट होकर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी कर आवाज उठाया‌ .

सरकार को एक समान व्यवस्था निर्धारित करना चाहिए: प्रधान संघ

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी ग्राम प्रधान मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद फिर पूरे जोश के साथ आंदोलनरत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इसी मनरेगा योजना के अंतर्गत यदि सिंचाई, आरईएस, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग में मजदूरों के मोबाइल मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं निर्धारित की गई है, जबकि ग्राम पंचायतों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। जो न्याय संगत नहीं है। सरकार को एक समान व्यवस्था निर्धारित करना चाहिए। ग्राम प्रधान अन्यायपूर्ण व्यवस्था व नियम को कतई स्वीकार्य नही करेंगे।

कार्यक्रम ये रहे मौजूद

प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिजवी ने कहा कि कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। कार्यक्रम को भूपेंद्र सिंह, राकेश दूबे, राकेश पाण्डेय, छोटे यादव, विनीत श्रीवास्तव, अजीत उपाध्याय, केशभान चौधरी, जहीर फरूकी, पप्पू पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान नसिरूल हसन, अब्दुल गनि, मनोज निषाद, इमामुद्दीन, मोहम्मद वसीम, बृजेश कुमार, मनोज, अवशेष, अबदुल कयूम, अरशद, इष्तियाक, आमिर, मोहम्मद इसलाम, इंतजार अहमद, भगवान दास, कुसुम कुमारी, मो जलील, लालजी, महादेव, शैलेंद्र कुमार, शिव कुमार, बादशाह उस्मानी, इमरान, अतिकुल्लाह शाह, राधेश्याम, गुरु प्रसाद, गंगाराम, राजू पाण्डेय, मलिक हिसाबुल्लाह, मो मुकिम, अजहर, इशहाक, रामदीन, राकेश आदि मौजूद रहे।

डुमरियागंज से कल जिले पर रवाना होंगे ग्राम प्रधान व मनरेगा मजदूर

डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे डुमरियागंज ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान व तमाम मनरेगा मजदूर जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। जिला जेल के सामने बीएसए ग्राउंड में जुटेंगे। जहाँ जिलाध्यक्ष डा पवन मिश्रा कै नेतृत्व में पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपेंगे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story