×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Holi-Shab E Barat: दो संप्रदायों के बड़े पर्व एक साथ, पुलिस प्रशासन के अफसरों को दिये गए खास निर्देश

Siddharthnagar News: प्रदेश के सभी जिलों में होली और शब ए बरात का त्यौहार शान्तिपूर्ण मनाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करके तैयार है।

Intejar Haider
Published on: 15 March 2022 4:21 PM IST
Administration gave instructions regarding Holi and Shabe Barat
X

होली और शबे बरात को लेकर प्रशासन ने की बैठक।

Siddharthnagar News: होली एवं शबेबरात का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी (Peace Committee) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा (District Magistrate Deepak Meena) की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह (Superintendent of Police Dr. Yashveer Singh), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर (Additional District Magistrate Umashankar) की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को कराए अवगत: डीएम

बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी दीपक मीणा (District Magistrate Deepak Meena) ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आए पीस कमेटी के सदस्यों से थानों में आयोजित की गई। पीस कमेटी (Peace Committee) के बैठक की फीडबैक की जानकारी क्रमवार सभी लोगों से प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराए। समस्त पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के अन्तर्गत शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाये जाने की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बैठक के दौरान दी गयी। सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस जनपद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है फिर भी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से किसी भी समस्या को आने नही देगें जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी।


होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण मनाए जाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण:DM

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा (District Magistrate Deepak Meena) ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी (Peace Committee) के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी है उन्हे लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे।

जनपद में समस्त शराब की दुकान 17 मार्च की सायं से 18 मार्च 2022 तक बन्द रहेगी। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों व जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाये जाने की अपील की गयी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि जिसे रंग खेलना नहीं पसन्द है उसे कत्तई रंग न लगायें। हल्ला, हुड़दंग व छेड़छाड़ आदि की घटनांए कदापि न की जायें।


होली व जुलूस के दौरान संदिग्धों पर विशेष नजर रखे: एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह (Superintendent of Police Dr. Yashveer Singh) ने बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि होली जुलूस के दौरान संदिग्धों पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस बल के जवानों की ड्यिूटी सम्बन्धित जुलूस स्थलों पर लगा देंगे जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। होलिका दहन स्थल पर ड्यूटी लगा दी जाये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि पुरानी परम्पराओं के अनुसार होली का त्यौहार मनाएं। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का मानक के अनुरूप इस्तेमाल करें। होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनायें। होली का त्यौहार प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोई भी समस्या उत्पन्न नही होने पायेगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में होली के पर्व पर जुलूस निकाला जाता है तो उस पर थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहकर स्पेशल पुलिस बल की व्यवस्था करके जुलूस को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेगे। सभी लोग बाडी प्रोटेक्टर अपने पास अवश्यक रखे।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी ओजस्वी राज, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, उपजिलाधिकारी इटवा, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला आबकरी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, अधि.अभि. विद्युत सिद्धार्थनगर, अधिशासी अधिकारी समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत, पीस कमेटी के सदस्य, जे.ए. रामकेवल आदि उपस्थित रहे।

रायबरेली में भी प्रशासन सतर्क

रायबरेली-होली और शबरात के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। त्योहार पर कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर दोनों समुदाय के लोगों सख्त हिदायत दी गई है। इसी को लेकर शहर कोतवाली में दोनों समुदाय के लोगों के साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त बैठक की है। इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि दोनों समुदाय हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं लेकिन किसी ने गड़बड़ी की तो बक्शा नहीं जाएगा। बैठक में शामिल रही सीओ सदर ने कहा कि जहां जहां पहले विवाद की स्थिति रही है वहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा गड़बड़ी की आशंका वाले लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि इस सब अलावा फिर भी किसी ने गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story