×

Siddharthnagar News: पांच सीएचओ व सात एएनएम पर गिरी गाज, दर्जन भर स्वास्थ्यकर्मियों का रोका गया वेतन

Siddharthnagar: स्वास्थ्य महकमा ने डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न जन आरोग्य केंद्रों व उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत एक दर्जन कर्मियों का वेतन रोकने का फरमान जारी हुआ है।

Intejar Haider
Published on: 23 Nov 2022 7:57 PM IST
Siddharthnagar News
X

अभिलेखों को जांचते स्वास्थ्य अधिकारी। 

Siddharthnagar News: लाभार्थियों के विवरण में पारदर्शिता के लिए स्वास्थ्य विभाग (health Department) कोई कोताही नहीं चाहता। लापरवाही करने वालों पर स्वास्थ्य महकमा अब सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर रहा है। डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न जन आरोग्य केंद्रों व उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत एक दर्जन कर्मियों का वेतन रोकने का फरमान जारी हुआ है। जिससे नौकरी के नाम पर मौज काट रहे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इन कर्मियों ने कार्य में बरती लापरवाही

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां के अधीन उपकेंद्र परसा पंडित, कंचनपुर, कादिराबाद, चौरामाफी, अजगरा, भानपुर रानी में तैनात सीएचओ निधि यादव, विजेता राणा, अनीता, मनोज कुमार, स्नेह लता व एएनएम संगीता देवी, मंजू देवी, गीता पांडेय, स्वाती सिंह, सुमन, रचना श्रीवास्तव, अनीता पाठक को विभागीय पोर्टल आरसीएच पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण का डाटा फीड करना था। जिसे उक्तकर्मियों ने गंभीरता से नहीं लिया और निर्धारित समय तक लक्ष्य प्राप्ति न हो सका।

वेतन रोकने के आदेश पर लापरवाह कर्मियों में मचा हड़कंप

चेतावनी के बाद उक्त सभी का वेतन रोकने का आदेश अधीक्षक डॉ. श्रवण तिवारी ने बुधवार को जारी किया, जिससे अब लापरवाह कर्मियों में हड़कंप मच गया है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं जिम्मेदार बुधवार को अधीक्षक डा श्रवण तिवारी ने क्षेत्र के तीन केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित तीन से सात वर्ष तक सभी बच्चों के टीकाकरण पर जोर देते हुए अल्टीमेटम दिया कि लापरवाही पर कार्रवाई होगी।

एएनएम सरिता भारती ने अभिलेखों को जांचा

अधीक्षक पहले पोखरा कानूनगो गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। एएनएम सरिता भारती से आवश्यक जानकारी लेते हुए अभिलेखों को जांचा। इस दौरान उन्होंने सभी से पौष्टिक भोजन के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, मच्छर जनित रोगों के बारे मे बताते हुए बचाव की जानकारी दी। सफा मोहल्ले सहित बैदौलागढ़ में भी टीकाकरण की सच्चाई जानी। शोयब अख्तर, दुर्गेश कुमार, देवानंद आदि मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story