TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News : खड़े ट्रक में घुसी सवारी गाड़ी, तीन लोगों की मौत
Siddharthnagar News :छह लोग गंभीर रूप से घायल, घटना में शामिल दो मृतकों सहित कुछ घायलों की हुई पहचान, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद में खड़ी ट्रक में सवारी गाड़ी के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर जिले के आला अधिकारी और कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात आठ बजे घटी। नेशनल हाइवे 233 पर स्थित करही मस्जिदिया के पास एक मौरंग लदा ट्रक खराब हो गया था। इसी दौरान बस्ती से सवारी बैठाकर आ रही महिंद्रा मैक्स पिकअप सवारी गाड़ी ने आकर उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में बैठी तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। सवारी गाड़ी में बैठी तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर तुरन्त घटनास्थल पर जिले के आलाधिकारी और कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह पहुंचकर घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय तिलौली और पीएचसी बांसी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चार घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दो लोगों सिद्धार्थनगर और दो लोगों को बस्ती रेफर किया गया। दुघर्टना में दो मृतकों और कुछ घायल की शिनाख्त हो गई हैं। तीनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज गया। प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि तीन मृतकों में से दो की शिनाख्त हो गई है और शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।