×

Siddharthnagar: पत्रकार शक्तिमणि त्रिपाठी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज ने दी श्रद्धांजलि

Siddharthnagar: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के महामंत्री रहे पत्रकार स्वर्गीय शक्तिमणि त्रिपाठी को ब्लॉक सभागार डुमरियागंज में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Intejar Haider
Published on: 7 Jun 2022 4:35 PM IST
Siddharthnagar News In Hindi
X

पत्रकार शक्तिमणि त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि।

Siddharthnagar: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज (Rural Journalists Association Tehsil Unit Dumariaganj) के महामंत्री रहे पत्रकार स्वर्गीय शक्तिमणि त्रिपाठी (Journalist Late Shaktimani Tripathi) को ब्लॉक सभागार डुमरियागंज में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उनसे जुड़े विचारों को साझा किया। जबकि कार्यक्रम में शामिल डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (former MLA of Dumariaganj Raghavendra Pratap Singh) ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज में अच्छा काम करने से उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा।

दृढ़ संकल्पित होकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़कर करें कार्य

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (Rural Journalists Association) द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Raghavendra Pratap Singh) ने कहा कि सभी को ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जो जीवन मिला है, उसका सदुपयोग किया जाए। जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें श्रद्धा भाव से याद करें। ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग दृढ़ संकल्पित होकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़कर कार्य करें। समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि एक पिता के लिए इससे बड़ा दुखदाई दिन कुछ भी नहीं हो सकता है।


ये रहे उपस्थित

इस श्रद्धांजलि सभा को खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, अखिलेश त्रिपाठी नीरज वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, अफजान फारूकी, मधुसूदन अग्रहरि आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार गुप्ता, पप्पू रिजवी, नफासत रिज्वी, संजय त्रिपाठी, विक्रांत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, नसीम अहमद, काजी फरीद अहमद, काजी रहमतुल्लाह, असगर जमील रिजवी, रूहेल अहमद, मनोज शुक्ला, हाशिम रिजवी, वहीद सिद्दीकी, अनुराग श्रीवास्तव, इंतेजार हैदर, आफताब आलम, छोटे लाल पाण्डेय, राजीव कुमार अग्रहरी, अन्नू अग्रहरि, सुखपाल गौतम, नितिन मणि त्रिपाठी, मकसूद अली, राहुल सोनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, दीपू तिवारी, रमेश सोनी, सुनील पाठक, पप्पू श्रीवास्तव, मनीष सिंह, राहुल सिंह, अवधेश चौधरी, डिम्पू पांडेय, मनोज साहनी, जमाल अहमद, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पांडेय, रघुनंदन पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे।

स्वर्गीय शक्ति मणि त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापना को लेकर पूर्व MLA को सौंपा मांग पत्र

पत्रकार स्वर्गीय शक्ति मणि त्रिपाठी की याद में ब्लाक सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य पत्रकारों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को एक मांग पत्र सौंपा, जिसके माध्यम से मांग किया गया है कि डुमरियागंज क्षेत्र के सोनहटी चौराहे पर स्वर्गीय शक्तिमणि त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापित किया जाए। जिसके लिए जमीन चिन्हांकन सहित अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग की मांग की है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story