×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar News: प्रधानों का सरकार के चौपाल कार्यक्रम के बहिष्कार ऐलान, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Siddharthnagar: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया।

Intejar Haider
Published on: 9 Jan 2023 6:04 PM IST
Siddharthnagar News
X

प्रधानों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

Siddharthnagar: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया। कड़ाके की ठंड में भी प्रधानगण ब्लाक परिसर में डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। ताकीब रिजवी ने कहा कि मोबाइल मानिटरिंग व्यवथा हमें स्वीकार नहीं है सरकार इसे तत्काल वापस ले और और हमारी 14 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करे, अन्यथा की स्थिति में हमारा हड़ताल जारी रहेगा। इस दौरान सरकार के चौपाल कार्यक्रम का भी पूर्णत: बहिष्कार जारी रहेगा।

मोबाइल मानिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए: दिलीप पांडेय

प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिलीप पांडेय उर्फ छोटे ने कहा कि जिला नेपाल राष्ट्र से सटा है जहां नेटवर्क की गम्भीर समस्या रहती है। मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पा रही है। अतः मोबाइल मानिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री के घोषणा क्रम में मनरेगा में 5 लाख रुपये के वित्तीय स्वीकृति के अधिकार पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान के लिए ग्रामप्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए।

मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए: अजीत उपाध्याय

अजीत उपाध्याय ने कहा कि मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए, जिससे लेबर और मैटेरियल का भुगतान सुगमता पूर्वक हो सके। जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मैटेरियल व लेबर के पैसे का तत्काल भुगतान कराया जाए।

आबादी के हिसाब से 5 गुना बढाई जाए दोनों वित्तों की धनराशि: विष्णु श्रीवास्तव

विष्णु श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रवित्त और राज्यवित्त की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढाई जाए। ग्रामप्रधान और अन्य ग्रामपंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत विल का भुगतान हेतु अलग से धनराशि उपलब्ध कराई जाए। जहीर फारूकी ने कहा कि गांव के सचिवालय के कुशल संचालन हेतु 2 लाख रुपए प्रति वर्ष ग्राम निधि में प्रदान किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरे पंचायतों में करने की नीति बनाई जाए। तथा ग्रामप्रधान को न्यूनतम मानदेय तीस हजार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाए।

ये रहे मौजूद

राकेश पाण्डेय, राजू पांडेय, इंतजार अहमद, राकेश द्विवेदी, इस्लाम, राकेश कुमार, केशभान चौधरी, मनोज यादव, विजय चौधरी, आमिर सहित समस्त प्रधान मौजूद रहे। भनवापुर में अध्यक्ष लाल जी शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानों ने धरन दिया। अरविंद, प्रभावती, सावित्री, नरेंद्र जमील, अजय पांडेय, नीलम दुबे, आदि प्रधान मौजूद रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story